पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन की ओर से तीन दिवसीय दीपावली मेला शुरू, लगाए गए विभिन्न उत्पादों के स्टाल
उत्तराखण्ड राज्य में पुलिस परिवारों के हितों की सुरक्षा एवं उनके कल्याणार्थ गठित उत्तराखंड पुलिस वाइफ वेलफेयर एसोसिएशन (उपवा) की ओर से पुलिस लाइन देहरादून में आज से तीन दिवसीय दीपावली मेला शुरू हो गया है। इसमें पुलिस परिवार की महिलाओं की ओर से निर्मित किए गए उत्पादों की प्रदर्शनी लगाई गई। उपवा संगठन पुलिस परिवार में समन्वय स्थापित करने व उनकी समस्याओं तथा जरूरतों का समाधान करने के लिए आगे बढ़ चढ़कर कार्य कर रही है। उपवा पुलिस परिवार को शैक्षणिक आत्मनिर्भर बनाने, पुलिस परिवार की महिलाओं को व्यवसायिक प्रशिक्षण कार्यक्रमों व कार्यशालाओं के माध्यम से प्रशिक्षित करने, सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन करने, विधवा महिलाओं एवं दिव्यांग और विशेष बच्चों के स्वास्थ्य की देखभाल करने का कार्य कर रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)उपवा दीपावली मेले का शुभारम्भ उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की पत्नी गीता धामी ने दीप प्रज्जवलित कर किया। इस मौके पर उन्होंने मेले में पुलिस परिवार की महिलाओं की ओर से तैयार किये गये उत्पादों की प्रशंसा की। कहा कि उत्पाद बहुत अच्छी क्वॉलिटी के हैं। इन उत्पादों को एक अच्छी मार्केटिंग की आवश्यकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पुलिस परिवार की अध्यक्षा डा. अलकनंदा अशोक द्वारा मुख्य अतिथि महोदया को स्मृति चिह्न भेंट किया। संध्या काल में पुलिस मार्डन स्कूल व सांस्कृतिक विभाग द्वारा मनमोहक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम का प्रस्तुतिकरण किया गया। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने CBSE, ICSE और उत्तराखंड बोर्ड की दसवीं व बारहवीं कक्षा में तथा NEET एवं JEE में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले उत्तराखण्ड पुलिस परिवार के बच्चों को पुरूस्कार वितरण किए। इसके साथ ही प्रदेश में संचालित कुल 05 पुलिस मार्डन स्कूल में से पुलिस मार्डन स्कूल 40 पीएसी को बेस्ट पुलिस मार्डन स्कूल की ट्राफी से सम्मानित किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर पुलिस परिवार की महिलाओं द्वारा तैयार किये गये शुभवस्त्र का भी सीएम ने उद्घाटन किया।वॉयस ऑफ इंडिया व इंडियन आइडल सीजन-12 के विजेता उत्तराखंड के प्रसिद्ध गायक पवनदीप राजन की मधुर आवाज से सभी श्रोतागण झूम उठे। पवनदीप व मेले को देखने के लिए हजारों की संख्या में लोग देर रात तक पुलिस लाइन में जुटे रहे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




