बेरोजगार सड़कों पर, सुध नहीं ले रही है सरकार
आगे बढ़ने में कामयाब नहीं होने पर बेरोजगार बैरिकेडिंग के समक्ष ही सड़क पर धरने पर बैठ गए। करीब पौन घंटे तक प्रदर्शन और हंगामा नहीं थमा तो पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार करना शुरू कर दिया। पुलिस अपने वाहनों में कई एलटी चयनित अभ्यर्थियों को बिठाकर रिजर्व पुलिस लाइन ले गई, जहां से बाद में उन्हें निजी मुचलके पर छोड़ दिया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एलटी (सहायक अध्यापक) चयनित अभ्यर्थी अपनी नियुक्ति की मांग को लेकर पांच सितंबर 2022 से ननूरखेड़ा स्थित शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे हैं। उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने पूर्व में कराई गई जिन आठ भर्ती परीक्षाओं को रद करने की सिफारिश सचिव कार्मिक से की, उनमें एलटी की लिखित परीक्षा भी शामिल है। यह परीक्षा भी पेपर लीक प्रकरण में शामिल कंपनी आरएमएस टेक्नो साल्यूशंस ने कराई थी।इसीलिए आयोग ने इसे रद करने की सिफारिश की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आयोग के इस कदम से एलटी चयनितों का पारा और चढ़ गया। विरोध में सोमवार को बेरोजगार गांधी पार्क में एकत्र हुए और दोपहर करीब पौने एक बजे वहां से रैली के रूप में मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। अभ्यर्थियों ने आरोप लगाया कि सरकार के आदेश पर पुलिस-प्रशासन ने जबरन अभ्यर्थियों को उठाया। मुख्यमंत्री आवास कूच करने वालों में अंकित डंगवाल, हरीश बंगवाल, नवीन कुनियाल, महावीर सिंह, प्रीतम सिंह, विनय जमलोकी, संगीता भंडारी, मनोज, सोनू जोशी, रितेश सिंह, सविता सजवाण आदि शामिल रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उधर, दोपहर करीब एक बजे उत्तराखंड बेरोजगार संघ के बैनर तले तकनीकी प्रशिक्षत बेरोजगारों ने भी नियुक्ति की मांग को लेकर परेड ग्राउंड से मुख्यमंत्री आवास के लिए कूच किया। हाथीबड़कला में रोके जाने के बाद संघ के अध्यक्ष बाबी पंवार ने कहा, संयुक्त कनिष्ठ अभियंता भर्ती 2021 की विज्ञप्ति जारी हुए तीन महीने हो चुके हैं, मगर भर्ती प्रक्रिया अब तक शुरू नहीं हुई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
उन्होंने कहा, तकनीकी प्रशिक्षितों की मांग है कि भर्ती प्रक्रिया शीघ्र शुरू करने के साथ इसमें सिंचाई विभाग में कनिष्ठ अभियंता के 228 पदों को भी शामिल किया जाए। इन पदों को विज्ञप्ति जारी होने से एक दिन पहले हटा दिया गया था। बताया कि इसी मांग को लेकर प्रशिक्षित दो अक्टूबर से अनशन पर बैठे हैं। अब तक तीन अनशनकारियों की तबीयत बिगड़ चुकी है, लेकिन सरकार उनकी सुध नहीं ले रही। इस मौके पर संदीप उनियाल, विकास पंवार, संजय नेगी, मनोज सरियाल, राहुल तोमर, अतुल शिवानी, आरती आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।