टिहरी जिले में स्कॉर्पियो के सड़क से नीचे दूसरी सड़क पर गिरने से दो युवकों की मौत

बताया गया है कि रविवार की सुबह वाहन चालकों ने मेण्डखाल-लावणी ग्रामीण मार्ग में स्कॉर्पियो पलटी देखी तो पुलिस को सूचना दी। इसके बाद दोनों कार सवारों के शव वाहन से बाहर निकाले गए। दोनों मृतक उत्तरकाशी के रहने वाले हैं। सूचना पर राजस्व पुलिस और ग्रामीण मौके पर पहुंच गई थी। मृतकों की पहचान अखिल बिष्ट (28 वर्ष) पुत्र सुरेश बिष्ट ग्राम मांगली सेरा बरसाली, तहसील डुंडा उत्तरकाशी और अंकित रावत (27 वर्ष) पुत्र बलबीर रावत ग्राम बसुन्गा उत्तरकाशी के रूप में की गई।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।