एसजीआरआर में आयोजित सेमिनार में छात्रों को सिखाए गए कंपनियों में इंटरव्यू को फेस करने के गुर
श्री गुरु राम राय पीजी कॉलेज देहरादून के कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल और आईटीएम बिजनेस स्कूल नवी मुंबई के संयुक्त तत्वाधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इसमें अंतिम वर्ष के छात्रों को प्लेसमेंट के लिए कंपनियों के इंटरव्यू को फेस करने के गुर सिखाए गए। सेमिनार का विषय टिप्स फॉर वर्चुअल एंड फिजिकल इंटरव्यू था। सेमिनार की शुरुआत में कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नवी मुंबई से आए प्रोफेसर शरद कुमार झा, असिस्टेंट डायरेक्टर, फाइनेंशियल मार्केट एंड फाइनटेक आईटीएम नवी मुंबई का स्वागत महाविद्यालय के कैरियर गाइडेंस एंड प्लेसमेंट सेल प्रभारी डॉ हर्षवर्धन पंत ने पुष्प गुछ भेंट करके किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इस मौके पर अपने संबोधन में प्रोफेसर झा ने अंतिम वर्ष के विद्यार्थियों को विस्तार से बताया कि किस तरह से कंपनियों में इंटरव्यू को फेस किया जाए। साथ ही करियर में आगे आने वाली कठिनाइयों कैसे हल किया जाए। इसके बारे में उन्होंने अनेक टिप्स दिए। इस अवसर पर आईटीएम नवी मुंबई से आए अंकित बरुआ और अर्चित शर्मा ने भी अपने विचार रखें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कार्यक्रम के अंत में महाविद्यालय की प्राचार्य प्रो मधु डी सिंह ने अपने संबोधन में कैरियर गाइडेंस की उपयोगिता पर जोर दिया। साथ ही इस तरह के सेमिनार महाविद्यालय के करियर गाइडेंस सेल के की ओर से समय-समय पर करवाने के लिए भी कहा। मंच का संचालन डॉ हर्षवर्धन पंत ने किया। इस सेमिनार में महाविद्यालय के लगभग 200 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया था अनेक प्रश्न पूछकर अपनी जिज्ञासा शांत की। कार्यक्रम में महाविद्यालय के आइक्यूएसी कोऑर्डिनेटर डॉ बीएस रावत, डॉ संदीप नेगी, डॉ दीपाली सिंघल, डॉ राकेश ढोंडियाल, डॉ विवेक कुमार, डॉ महेश कुमार आदि अनेक शिक्षक उपस्थित थे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।



