दून में होगी चौके छक्कों की बरसात, रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में आज भिड़ेंगी वेस्टइंडीज और न्यूजीलैंड, ऐसे पहुंचे स्टेडियम

आज के मैच की टीमें
वेस्टइंडीज लीजेंड्स: ब्रायन लारा (कप्तान), डेंजा हयात, देवेंद्र बिशू, ड्वेन स्मिथ, जेरोम टेलर, किर्क एडवर्ड्स, मार्लन इयान ब्लैक, नरसिंह देवनारिन, सुलेमान बेन, डैरेन पावेल, विलियम पर्किंस, डेव मोहम्मद और क्रिश्मर सैंटो।
न्यूजीलैंड लीजेंड्स : रोस टेलर (कप्तान), जैकब ओरम, जेमी हाउ, जेसन स्पाइस, काइल मिल्स, स्काट स्टायरिस, शेन बांड, डीन ब्राउनली, ब्रूस मार्टिन, नील ब्रूम, आरोन रेडमंड, एंटोन डेवसिच, क्रेग मैकमिलन, गैरेथ हापकिंस और हामिश बेनेट। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पांच दिन तक चलेगा क्रिकेट का धमाल
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में अगले पांच दिन तक भारत, आस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और श्रीलंका के दिग्गज क्रिकेटर गेंद और बल्ले से धमाल मचाते नजर आएंगे। यह तीसरा मौका है, जब देहरादून में कोई अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट सीरीज होने जा रही है। देहरादून के रायपुर स्थित राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में भारत समेत आठ टीमों के बीच टी-20 मुकाबले खेले जाएंगे। 25 सितंबर को दो मैच खेले जाएंगे। इसमें पहला मैच दोपहर साढ़े तीन बजे और दूसरा मैच शाम साढ़े सात से खेला जाएगा। दोनों मैच एक ही टिकट से देखें जाएंगे। इंडिया लीजेंड्स के दो मैचों के लिए टीकटों की कीमत पांच सौ रुपये है। बुक माय शो से टिकट बुक किए जा सकते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स टीम के कप्तान
इंडिया लीजेंड्स का पहला मैच 22 सितंबर को है। सचिन तेंदुलकर इंडिया लीजेंड्स टीम के कप्तान हैं। टीम यहां दो मुकाबले खेलेगी। इसके साथ ही टीम में युवराज सिंह, इरफान पठान, यूसुफ पठान, मनप्रीत सिंह ग्रेवाल, सुरेश रैना, मुनाफ पटेल, नमन ओझा, विनय कुमार, राजेश पंवार, सुब्रमण्यम बद्रीनाथ, स्टुअर्ट बिन्नी, राहुल शर्मा, प्रज्ञान ओझा, अभिमन्यु मिथुन और हरभजन सिंह भी हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मैच का शेड्यूल
21 सितंबर को वेस्टइंडीज लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे
22 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स बनाम इंग्लैंड लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे
23 सितंबर को आस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम दक्षिण अफ्रीका लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे
24 सितंबर को श्रीलंका लीजेंड्स बनाम न्यूजीलैंड लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे
25 सितंबर को आस्ट्रेलिया लीजेंड्स बनाम वेस्टइंडीज लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े तीन बजे
25 सितंबर को इंडिया लीजेंड्स बनाम बांग्लादेश लीजेंड्स का मैच शाम साढ़े सात बजे (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कई रूट रहेंगे डायवर्ट
राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज के आयोजन के चलते आज से पांच दिन तक रायपुर में स्टेडियम और इसके आसपास के क्षेत्र में कई रूट डायवर्ट रहेंगे। यातायात पुलिस ने यह व्यवस्था आमजन और क्रिकेट मैच देखने जाने वालों को परेशानी से बचाने के लिए की है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
तीन घंटा पहले वाहनों की आवाजाही होगी बंद
जारी किए गए यातायात प्लान (Dehradun Traffic Plan During Cricket Match) के अनुसार, मैच शुरू होने से तीन घंटा पहले थानो रोड से स्टेडियम की तरफ वाहनों की आवाजाही बंद कर दी जाएगी। सिर्फ उन्हीं वाहनों को स्टेडियम की तरफ जाने दिया जाएगा, जिनमें सवार व्यक्तियों के पास मैच के टिकट होंगे। शेष वाहन थानो चौक से डोईवाला की तरफ डायवर्ट किए जाएंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मैच देखने वालों को ही जाने दिया जाएगा
इसी तरह मालदेवता से भी रायपुर की तरफ कोई वाहन नहीं आएगा। मैच देखने आने वालों को ही जाने दिया जाएगा। शेष वाहनों को काले गांव मोड़ से किरसाली चौक की तरफ डायवर्ट किया जाएगा। यह व्यवस्था मैच की समाप्ति के बाद तक जारी रहेगी। वहीं, दोपहिया और चार पहिया वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था अलग-अलग की गई है। चार पहिया वाहनों की पार्किंग स्टेडियम से दूर, जबकि दोपहिया वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के नजदीक बनाई गई है। इसलिए परेशानी से बचने को दोपहिया वाहनों का प्रयोग करें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
स्टेडियम जाने के लिए मार्ग
प्रथम मार्ग: सहस्रधारा क्रांसिग से लाडपुर, रायपुर बाजार, शिव मंदिर, महाराणा प्रताप चौक होते हुए।
द्वितीय मार्ग: छह नंबर पुलिया से किद्दूवाला, शिव मंदिर, महाराणा प्रताप चौक होते हुए।
तृतीय मार्ग: रिंग रोड से आइटी पार्क, किरसाली चौक, काले गांव होते हुए मालदेवता रोड से महाराणा प्रताप चौक होकर। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रवेश की व्यवस्था
गेट नंबर एक: वीआइपी पास धारक व मीडिया।
गेट नंबर दो: वीवीआइपी, खिलाड़ी और अधिकारीगण।
गेट नंबर तीन: अन्य सभी को प्रवेश।
यहां होंगे बैरियर प्वाइंट
पुलिया नंबर छह
शिव मंदिर तिराहा
महाराणा प्रताप चौक
मालदेवता रोड
आर्डिनेंस फैक्ट्री ग्राउंड तिराहा
थानो चौक
काले गांव तिराहा
पार्किंग व्यवस्था
पासधारक, मीडिया व अधिकारीगणों की पार्किंग स्पोर्ट्स कालेज के अंदर बनी पार्किंग में होगी।
गेट नंबर एक और तीन के पास चार पहिया वाहनों की पार्किंग होगी। गेट नंबर तीन के पास पार्किंग स्थल फुल हो जाने पर महाराणा प्रताप चौक पर बैरियर लगा दिया जाएगा। इसके बाद मालदेवता रोड पर खाली मैदान में वाहनों की पार्किंग होगी।
सभी पार्किंग फुल होने पर आर्डिनेंस फैक्टी के ग्राउंड में वाहनों को खड़ा कराया जाएगा।
दोपहिया वाहनों की पार्किंग स्टेडियम के नजदीक बनाई गई है।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।