बायकॉट के ट्रेंड के बीच अचूक रहा ब्रह्मास्त्र का निशाना, रच दिया इतिहास, इस साल की सबसे ज्यादा ओपनिंग वाली फिल्म
ये रहा ब्रह्मास्त्र का ओपनिंग डे कलेक्शन
ब्रह्मास्त्र साल 2022 की मोस्ट अवेटिड फिल्मों में से एक रही है। एक ओर जहां फिल्म को खूब बायकॉट किया गया तो दूसरी ओर इससे उन दर्शकों को भी काफी उम्मीदे थीं, जो बीते लंबे वक्त से बॉलीवुड बायकॉट से परेशान थे। boxofficeindia.com की एक रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने पहले दिन 35-36 करोड़ रुपये का नेट कलेक्शन किया है। रिपोर्ट के मुताबिक नॉन हॉलीडे रिलीज पर ऐसा कलेक्शन हिंदी सिनेमा के लिए इतिहास रचने जैसा है। इससे पहले फिल्म बाहुबली- 2 ने ऐसी बंपर कमाई की थी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
साउथ इंडिया में भी अच्छा कलेक्शन
ब्रह्मास्त्र के हिंदी वर्जन ने करीब 32-33 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं करीब 3 करोड़ का कलेक्शन अन्य भाषा में रिलीज वर्जन से हुआ है। कहा जा रहा है कि फिल्म के सभी साउथ वर्जन से करीब 9-10 करोड़ रुपये की कमाई हुई है। वहीं फिल्म ने तेलुगू ऑडियंस के बीच भी अच्छा कलेक्शन किया है। अयान मुखर्जी निर्देशित यह फिल्म 9 सितंबर, 2022 को पांच भारतीय भाषा हिंदी, तमिल, तेलुगू, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज हुई है। उम्मीद की जा रही है कि फिल्म तीन दिन में ही 100 करोड़ क्लब में शामिल हो जाएगी। हालांकि बता दें कि ये शुरुआती रुझान हैं और पुख्ता आंकड़े आने में अभी वक्त है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।