सीएयू अंडर-19 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीगः डीसीए चंपावत, डीसीए अल्मोड़ा, डीसीए यूएस नगर ए, डीसीए देहरादून ए ने जीते मैच

पहला मैच डीसीए देहरादून बी और डीसीए चंपावत के बीच खेला गया। इसमें कि डीसीए चंपावत ने पहले खेलते हुए 50 ओवर में 6 विकेट खोकर 329 रन बनाए। इसके जवाब में डीसीए देहरादून बी मात्र 164 रन पर 32.4 ओवर में ऑल आउट हो गई। डीसीए देहरादून बी की ओर से निशु पटेल ने 10 ओवर में 77 देकर एक विकेट, युवराज चौहान ने 6ओवर में 40 रन देकर एक विकेट लिया। एलन चेतन ने 21 (27) रन की पारी खेली। शिवांश दीक्षित 46 रन, राज्यवर्धन ने 40 (48)रन, डीसीए चंपावत की ओर से हर्ष राणा ने 168 (156), लोकेश सामंत ने 53 रन बनाए। डीसीए चंपावत की ओर से गेंदबाजी मे करण सिंह ने 23/3, कुलदीप सिंह ने 28/3 व अनुपम शुक्ला ने 39/2 विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिन का दूसरा मैच आयुष क्रिकेट ग्राउंड -2 पर डीसीए अल्मोड़ा और डीसीए उत्तरकाशी के बीच खेला गया। इसमे डीसीए अल्मोड़ा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 42.3 ओवर में 215/10 रन बनाए। इसके जवाब में डीसीए उत्तरकाशी 30.4 ओवर में 117/10 रन पर सीमट गई। डीसीए अल्मोड़ा ने मैच में 98 रन से जीत हासिल की। डीसीए अल्मोड़ा की ओर से नैतिक पांडे ने 68 एवं चिराग नेगी ने 25 रनों का योगदान दिया। अर्पित कुमार ने 17/3, सूरज मेहरा ने 2 विकेट लिए व डीसीए उत्तरकाशी की ओर से सचिन चौहान ने 47/3 विकेट व सिकंदर ने 25/2 विकेट लिए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिन का तीसरा मैच डीसीए पौड़ी व डीसीए उधमसिंह नगर A के बीच खेला गया। डीसीए पौड़ी ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। डीसीए उधमसिंह नगर A ने 50 ओवरों मे 281/9रन बनाए। जिसमे प्रतूयस राज ने 50 (36), वरदान ने 54 (64) व आर्यन चौधरी ने 38 (38) रनो का योगदान किया। उधम सिंह नगर एक ही तरफ से गेंदबाजी में महेंद्र राजभर ने 8 ओवर में 8 रन देकर 4 विकेट लिए तथा प्रत्यूष राज पांडे ने 6 रन देकर तीन विकेट लिए। जवाब में डीसीए पौड़ी 27 ओवरों में 73 रन पर ऑल आउट हो गई। इसमें आयुष भारद्वाज ने 40 और 14 रन सार्थक रावत 11 रन, अमन गुसाईं 11 रन बनाए। पौड़ी की ओर से गेंदबाजी में प्रशांत राणा ने 10 ओवर में 62 रन देकर 4विकेट तथा अमन गुसाई ने 10 ओवर में 50 रन देकर 2विकेट हासिल किए। डीसीए उधम सिंह नगर A ने यह मैच 208 रन से जीता। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिन का चौथा मैच देव संस्कृति विश्वविद्यालय के मैदान में डीसीए देहरादून A एवं डीसीए चमोली के बीच खेला गया। इसमे कि डीसीए चमोली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 38 ओवर में 138/10 बनाए। इसके जवाब में डीसीए देहरादून ने यह मैच VJD Method से 18 ओवर मे 122/2 जीता। डीसीए देहरादून A की ओर से प्रियांशु डबराल 51 रन तथा जसकरण सिंह 27 रन का योगदान दिया। डीसीए चमोली की ओर से मोहित भारद्वाज ने 65 रन तथा अर्पित सिंह 14 रन का योगदान किया। डीसीए चमोली की ओर से गेंदबाजी में दीपक चौहान ने 37 रन देकर दो विकेट हासिल किए। डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट एसोसिएशन देहरादून के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया की मैच के दौरान क्रिकेट एकेडमी में CAU के सचिव महिम वर्मा, डीसीए टिहरी के सचिव राजवीर भंडारी व रघुवीर सजवान मौजूद रहे।

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।