मनीष सिसोदिया का आरोप-मुझे जबरन फंसाने का दबाव बनाया तो सीबीआइ अफसर ने कर ली आत्महत्या, पीएम से पूछे सवाल
उन्होंने आरोप लगाया है कि बीते दिनों जिस सीबाआई अधिकारी ने आत्महत्या की है, उन पर दबाव डालकर मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाकर मुझे गिरफ्तार करने की कानूनी मंजूरी दें। उन्होंने कहा- मैं PM को बोलना चाहता हूँ कि अगर आप मुझे फँसाना चाहते हैं तो फँसा लीजिये, लेकिन इस तरह अधिकारियों पर दबाव बनाकर उन्हें आत्महत्या करने पर मजबूर ना करें। किसी का घर उजड़ रहा है। आप महंगाई पर काम क्यों नहीं करते, स्कूल बनाने पर काम क्यों नहीं करते। इन सब में क्यों लगे है। मैं इस घटना से बहुत आहत हूं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बीजेपी के स्टिंग पर मनीष सिसोदिया ने कहा कि- इन्होंने रेड डलवायी। मेरे परिवार का लॉकर तलाश लिया। जब कुछ नहीं मिला तो अब बीजेपी स्टिंग ऑपरेशन करवा रही है। किसी को भी सड़क चलते स्टिंग करा रहे हैं। ये कोई स्टिंग है। मेरे पास भी है ऐसे कई स्टिंग है जो मैं आपको कल दे दूँगा, आप चला लीजियेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा- 2 दिन पहले CBI के एक अधिकारी ने सुसाइड किया है। जिन्होंने सुसाइड किया ये सीबीआइ में लीगल एडवाइजर थे। मेरे खिलाफ जो फर्जी FIR जो कराई है, उसको भी वही देख रहे थे। उन पर मेरे खिलाफ गलत तरीके से केस बनाने का दबाव डाला जा रहा था। उन पर इतना दबाव था कि, मानसिक दबाव में आने के बाद उन्होंने सुसाइड कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बता दें सीबीआई हेडक्वार्टर में डिप्टी लीगल एडवाइजर के पद पर तैनात व्यक्ति ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। मृतक की पहचान हिमाचल प्रदेश के रहने वाले जितेंद्र कुमार (48) के रूप में हुई। जितेंद्र कुमार दिल्ली की डिफेंस कॉलोनी के हुडको कॉम्प्लेक्स में रहते थे। उन्होंने अपने घर में कपड़े से फांसी लगाई थी। पुलिस को मौके से एक सुसाइड नोट भी मिला है। इसमें लिखा है कि उनकी मौत के लिए कोई जिम्मेदार नहीं है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।