Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 15, 2024

ग्राफिक एरा में लॉंच हुआ उत्तराखंडी फिल्म माटी पहचान का अधिकारिक टेलर, भीमताल परिसर में भी हुई शूटिंग, 23 को होगी रिलीज

फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स की उत्तराखंडी फीचर फिल्म ‘माटी पहचान’ का आधिकारिक ट्रेलर आज शनिवार यानि कि तीन सितंबर को देहरादून में ग्राफिक एरा हिल विश्वविद्यालय के प्रेक्षाग्रह में लॉन्च कर दिया गया। इसे फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स के यू ट्यूब चैनल में रिलीज किया गया है। इस फिल्म की शूटिंग ग्राफिक एरा भीमताल परिसर में भी की गई है। इस कार्यक्रम में फिल्म के कलाकालों सहित पूरी यूनिट ने भाग लिया। मुख्य अतिथि उत्तराखंड के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री सतपाल महाराज, विशिष्ट अतिथि ग्राफिक एरा एजूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला इस लोकार्पण के मौके पर मौजूद रहे। फिल्म 23 सितंबर को फिल्म उत्तराखंड सहित दिल्ली एनसीआर, मुंबई और लखनऊ के सिनेमाघरों में रिलीज होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देखें फील्म का ट्रेलर

इससे पहले टाइटल गीत ‘ये माटी मेरी मां छू’ के साथ ही इस फिल्म के तीन टीजर जारी हो चुके हैं। ये टीजर हिंदी और कुमाऊंनी भाषा में हैं। ये सभी टीजर यू ट्यूब में जारी किए गए हैं। फिल्म कुमाऊंनी बोली में है, लेकिन यदि इसे सफलता मिली तो इसे हिंदी और गढ़वाली में भी डब किया जा सकता है। इस फिल्म में पलायन की व्यथा है। पहाड़ की लड़की का पहाड़ जैसा साहस है। डाक्यूमेंट्री का अंदाज है और प्रेम कहानी के साथ फिल्म आगे बढ़ती है। ऐसे में दर्शकों को भी इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार रहेगा। इस फिल्म में एक छोटे से गांव की पहचान, समुदाय, भाषा और प्रेम के जटिल मुद्दों को उठाती नजर आएगी। फ़राज़ शेर की ओर से अपने बैनर फॉर्च्यून टॉकीज़ मोशन पिक्चर्स के तहत निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अजय बेरी ने किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

रिलीज से पहले ही माटी पहचान अपने कठिन विषय और पहली बॉलीवुड शैली की उत्तराखंडी फीचर फिल्म के रूप में अपनी महत्वाकांक्षी स्थापना के साथ पूरे राज्य में धमू मचा रही है। अपने बहुत ही अच्छे तीन टीज़र और दो गानो के बाद फिल्म का ट्रेलर वास्तव में दर्शकों को मत्रंमुग्ध करने वाला है। माटी पहचान फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज ने ट्रेलर की भरपूर प्रशंसा की और अपने भाषण मेंसरकर की तरफ से हर सभंव सहयोग का अश्वासन दिया। उन्होंने मीडिया को दिए गए बयान में फिल्म को टैक्स फ्री करने का वादा भी किया। वहीं, ग्राफिक एरा एजुकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. कमल घनशाला ने फिल्म माटी पहचान की टीम को सफलता की शुभकामनाएं दी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता फ़राज़ शेर ने फि ल्म को इस मकुाम तक लाने के लिए अपना
अनभुव साझा किया। साथ ही उन्होंने दर्शकों और उत्तराखंड के लोगो से फिल्म को अपना सहयोग देने की अपील की। फ़राज़ शेर ने सतपाल महाराज और कमल घनशाला को फिल्म का पोस्टर मोमेंटो के रूप में भेट किया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

फ़राज़ शेर ने कहा कि शूटिंग के दौरान उत्तराखडं के लोगों से जो प्यार मिला है, वह वास्तव में दिल को छू लेने वाला है। हमने यह फिल्म पहाड़ों की सच्ची कहानी बताने के इरादे से बनाई थी, लेकिन एक बाहरी व्यक्ति होने के नाते मुझे चिंता थी कि क्या लोग हमारी फिल्म को पूरी तरह से स्वीकार करेंगे। लोगों ने फिल्म के टीजर में जो कुछ भी देखा है, उस पर लोगों ने जो प्यार बरसाया है, और पूरी तरह से माटी पहचान को गले लगाते हुए देखकर बहुत अच्छा लगा है। हम उम्मीद करतेहैं कि इस फिल्म को उत्तराखडं के हर कोने में लाएंगे और इसे अपने सभी लोगों के साथ साझा करेंगे। इसके लिए हम सतपाल महाराज जी के आभारी हैं कि उन्हों ने फिल्म को समर्थनर्थ दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

फिल्म के निर्देशक अजय बेरी का कहना है कि माटी पहचान फिल्म को बनाने का मकसद पहाड़ो से हो रहे पलायन को सिर्फ दिखाना नहीं है, उसे रोकना है। अगर राज्य में फिल्म उद्योग प्रगति करता है तो कई लोगो यहीं रोज़गार के अवसर मि ल सकतेहैं। साथ ही अच्छी फि ल्म इंडस्ट्री की शुरुआत हो सकती है। इस फिल्म का निर्माण उत्तराखंड की स्थानीय प्रतिभाओं के योगदान और सहयोग से ही संभव हुआ है। कलाकारों से लेकर चालक दल के सदस्यों तक सभी ने मिलकर कुछ ऐसा बनाया जो अपने सभी पहलुओं में पूरी तरह से उत्तराखंडी था। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

 

ट्रेलर लॉन्च की मेजबानी फिल्म की मुख्य अभिनेत्री अकिंता परिहार ने की। जो माधुरी की भमिूका निभा रही हैं। फिल्म के बारे में अंकिता का कहना था कि- मेरे लिए मेरी पृष्ठभूमि से आज इस मुकाम तक आने का एक लंबा सफर रहा है। साथ हीए मैंने पिछले कुछ वर्षों में अपने गृह राज्य को बदलते देखा है। माटी पहचान उस बदलाव की कहानी है और इसने हमारे समाज को कैसे प्रभावित किया है। आज हम जिन बड़े मद्दों का सामना कर रहे हैं, उनमें यह एक आईना है। यह कुछ ऐसा है जिसे देखने, स्वीकार करने और हम सभी को इस पर काम करने की आवश्यकता है। मुझे उम्मीद है कि माटी पहचान ज्यादा से ज्यादा लोगों तक पहुंचे। ताकि हम एक राज्य के रूप में एक साथ आ सकें और इन मद्दों पर काम कर सकें। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कला निर्देशन प्रतीक सिंह राजपतू ने किया था। इंदु शर्मा ने वेशभूषा की थी। फिल्म के मुख्य सहायक निर्देशक जितेंद्र नागर हैं, जबकि प्रज्ञा तिवारी कार्यकारी निर्मा ता हैं। चौधरी मुबाशिर ने पोस्ट प्रोड्यसूर के रूप में काम किया और फिल्म की क्रिएटिव मार्केटिंग टीपू सुल्तान ने की। फिल्म को वीके फिल्म्स द्वारा सिनेमाघरो में वितरित किया जाएगा। हंगामा डिजिटल मीडिया फिल्म को ओटीटी प्लेटफार्मों पर और विभिन्न संगीत स्ट्रीमिंग साइटों पर गाने वितरित करेगा और फिल्म के टिकट जल्द ही बुक माई शो और पेटीएम पर ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

30 अगस्त को जारी किया गया था दूसरा गीत
बॉलीवुड स्टाइल में बनाई जा रही उत्तराखंडी फिल्म ‘माटी पहचान’ का दूसरा गीत ‘जी रे जागी रे’ मंगलवार 30 अगस्त को फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स के यू ट्यूब चैनल में रिलीज कर दिया गया था। जी रे जागी रे में सागरिका मोहंती ने अपनी आवाज दी है। इसके संगीत निर्देशक और गीतकार राजन बजेली हैं। कलाकारों में अंकिता परिहार, चंद्रा बिष्ट, वान्या जोशी और पद्मेंद्र रावत हैं। संगीत व्यवस्था: हितेश मिश्रा (चाचा) की है। साथ ही रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग में वरुण सुंबली, प्रोग्रामिंग में श्रीकांत निवास्कर, ध्वनिक गिटार में हितेश मिश्रा (चाचा) ढोलक में राज शर्मा और विवेक कुलकर्णी, तबला में लोकेश गंधर्वी का सहयोग है। इसकी शूटिंग कोटाबाग, रामनगर (उत्तराखंड) में की गई है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वीडियो में देखें गीत-

मां-बेटी के अटूट प्रेम पर आधारित है गीत
‘जी रेजागी रे’ एक बेहद सुंदर और भावनात्मक ट्रैक हैजो एक बेटी को उसकी माँ के द्वारा आशीर्वाद और शुभकानाएं देने की बात की गयी है। यह गाना माँ बेटी के अटूट प्रेम बधंन पर आधारित है। जिसमे कोई लोभ लालच के लिए जगह नहीं है। इसमे केवल प्यार और समर्पण की भावना नज़र आती है। इस गाने में चंद्रा बिष्ट माँ के रूप मेंऔर उसकी बेटी के रूप में अकिंता परि हार को फ़िल्माया गया है। ‘जी रे जागी रे’ एक ऐसा भावुक कर देने वाला गाना है। जो फ़िल्म को भी एक भावनात्मक रूप देने की कोशिश करता है। आपको बताते चलें कि माटी पहचान फ़िल्म के सभी गाने राजन बजेली ने बनाए हैं, जिनमे पहाड़ों के सगींत, सस्ंकृति और सकून को महसूस किया जा सकता है।

देखें फिल्म का टाइल सौंग

टाइटल सौंग में बॉलीवुड पार्श्व गायक सुदेश भोसले ने दी आवाज
फराज शेर और फॉर्च्यून टॉकीज म्यूजिक की ओर से फिल्म माटी पहचान के टाइटल ट्रैक “ये माटी मेरी मां छू” शीर्षक गीत एक शक्तिशाली और ऊर्जावान ट्रैक है, जो पूरी तरह से अपनी मिट्टी और मातृभूमि के लिए प्यार और अपनेपन की भावना को दर्शाता है। यह अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली बॉलीवुड पार्श्व गायक सुदेश भोसले द्वारा असाधारण शक्ति और रेंज के साथ गाया गया है और सभी के रोंगटे खड़े कर रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इस गीत के संगीत निर्देशक और गीतकार राजन बजेली हैं। संगीत व्यवस्था हितेश मिश्रा (चाचा) की है। रिकॉर्डिंग और मिक्सिंग में वरुण सुंबली, प्रोग्रामिंग में श्रीकांत निवास्कर, गिटार में हितेश मिश्रा (चाचा), ढोलक में राज शर्मा और विवेक कुलकर्णी, तबला में लोकेश गंधर्वी ने जुगलबंदी की। इस गाने को उत्तराखंड के कोटाबाग, रामनगर, जिला नैनाीताल में फिल्माया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

पहला टीजरः पहाड़ों की कहानी

13 अगस्त को इस उत्तराखंडी फीचर फिल्म “माटी पहचान” का पहला आधिकारिक टीज़र (अध्याय एक: पहाड़ों की कहानी) जारी किया गया था। फिल्म उत्तराखंड के लोगों के लिए एक भेंट है और कई वर्षों से पहाड़ों को त्रस्त कर रहे पलायन के उग्र मुद्दे को संबोधित करती है। पहले टीज़र का शीर्षक ‘चैप्टर 1: द स्टोरी ऑफ़ द माउंटेंस’ रखा गया है। फिल्म दिल में गहन नाटक और अंतिम त्रासदी को दर्शाता है। फिल्म का टीजर हिंदी और उत्तराखंडी भाषा में जारी किए गए हैं। कुमाऊंनी भाषा में फिल्म है, लेकिन इसे गढ़वाली बोलने वाला भी आसानी से समझ सकता है। क्योंकि दोनों की बोली के शब्दों का इसमें बखूबी प्रयोग किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हिंदी में देखें- चैप्टर 1: द स्टोरी ऑफ़ द माउंटेंस
फिल्म दिल में गहन नाटक और अंतिम त्रासदी को दर्शाता है। फिल्म का टीजर हिंदी और उत्तराखंडी भाषा में जारी किए गए हैं। कुमाऊंनी भाषा में फिल्म है, लेकिन इसे गढ़वाली बोलने वाला भी आसानी से समझ सकता है। क्योंकि दोनों की बोली के शब्दों का इसमें बखूबी प्रयोग किया गया है। फिल्म कुमाऊंनी बोली में रिलीज होगी। यदि फिल्म को सफलता मिलती है तो इसे गढ़वाली और हिंदी में भी डब किया जा सकता है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कुमाऊंनी भाषा में देखें- अध्याय एक: पहाड़ों की कहानी
दूसरा टीजर 20 अगस्त को किया जारी
फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स ने अपनी उत्तराखंडी फीचर फिल्म “माटी पहचान” के लिए दूसरा आधिकारिक टीज़र चैप्टर -2: पहाड़ों की बेटी 20 अगस्त को जारी किया गया। ये टीजर भी हिंदी और कुमाऊंनी भाषा में जारी किया गया है। दूसरे टीज़र का शीर्षक चैप्टर 2: द डॉटर ऑफ़ द माउंटेंस है। ये टीजर फिल्म के एक बिल्कुल नए पहलू पर केंद्रित है। माटी पहचान को आपकी जड़ों की ओर लौटने की कहानी के रूप मेंदर्शाया गया है। फिल्म का एक अन्य प्रमुख विषय महिला सशक्तिकरण है। फिल्म के नायिका अकिंता परिहार ने फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

हिंदी में देखेंः टीज़र चैप्टर -2: पहाड़ों की बेटी
लड़कियों की चुनौतियों को किया उजागर
दूसरे टीज़र के बारे में बात करते हुए, फिल्म के निर्माता फ़राज़ शेर बताते हैं कि आज 2022 में भी पूरे भारत में बहुत सारी लड़कियां हैं, जो कई कारणों सेअपनेसपनों को पूरा करने में असमर्थ हैं। इस फिल्म के माध्यम से हमने ऐसी उज्ज्वल और महत्वाकांक्षी लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करने का प्रयास किया है। जिनका भविष्य समाज की संकीर्णता से बाधित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कुमाऊंनी भाषा में देखें-चैप्टर 2: द डॉटर ऑफ़ द माउंटेंस
तीसरा टीजर 23 अगस्त को किया गया जारी
उत्तराखंडी फिल्म माटी पहचान का तीसरा टीजर- Immortal Love 23 अगस्त को हिंदी भाषा और कुमाऊंनी बोली में जारी किया गया। इस टीजर का शीर्षक ‘अमर प्रेम’ है। इस टीजर में फिल्म के केंद्र में प्रेम कहानी पर ध्यान केंद्रित किया गया है। वहीं, माटी पहचान के पिछले टीजर में अधिक गंभीर मद्दों को दिखाया गया था। जैसे कि उत्तराखडं में हो रहे पलायन और महिला सशक्ति करण। यह नया टीज़र इस फिल्म के दो प्रमुख पात्रों, देव और माधुरी की दिल को छूने वाली प्रेम कहानी पर केंद्रित है, जिसका किरदार करण गोस्वामी और अकिंता परिहार ने निभाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

देखें हिंदी में तीसरा टीजर- Immortal Love
टीज़र के बारे में फिल्म के निर्माता फ़राज़ शेर ने कहा कि भारतीय सिनेमा की कहानी रोमांस के बिना अधरूी है। सलीम और अनारकली से लेकर राज और सिमरन तक, बहुत सारी ऐसी प्रेम कहानियां हैं, जो सेल्यलुाइड पर कैद हो गई हैं और हमेशा के लिए अमर हो गई हैं। तो, हमारी फिल्म के मूल में एक अमर प्रेम कहानी है, देव और माधुरी की। अब चाहे वह राज और सिमरन की तरह उनके मिलन में परिणत हो, या सलीम और अनारकली जैसी बाहरी ताकतों के हाथों जुड़ा हो जाए। उसके लिए आपको फिल्म देखनी होगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

कुमाऊंनी बोली में देखें चैप्टर 3-अमर प्रेम
कलाकार और अन्य सहयोगी
माटी पहचान में मुख्य भूमिकाओं में करण गोस्वामी और अंकिता परिहार की पहली भूमिका निभाई। इसमें सहायक भूमिकाओं में उत्तराखंड के कुशल थिएटर और फिल्म अभिनेताओं का एक समूह शामिल है। संगीत उत्तराखंडी संगीतकार राजन बजली की ओर से रचित और लिखा गया है और यह पर्वतीय संस्कृति के सार के साथ-साथ मुख्यधारा की फिल्मों के ग्लैमर को भी समेटे हुए है। संगीत आधिकारिक तौर पर फॉर्च्यून टॉकीज म्यूजिक लेबल पर जारी किया जाएगा। फिल्म को मनमोहन चौधरी ने लिखा है। इसे छायाकार फारूक खान ने शूट किया है और मुकेश झा ने संपादित किया गया है। प्रज्ञा तिवारी फिल्म के कार्यकारी निर्माता के रूप में कार्य करती हैं। फ़राज़ शेर फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स की पहली फिल्म
यह फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स की ओर से निर्मित पहली फीचर फिल्म है और विज्ञापन में एक दशक के शानदार कार्यकाल के बाद फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी शुरुआत का प्रतीक है। फिल्म को वीके फिल्म्स द्वारा नाटकीय रूप से वितरित किया जाएगा। साथ ही हंगामा डिजिटल मीडिया ऑनलाइन टिकटिंग पार्टनर्स बुक माय शो और पेटीएम के साथ फिल्म के डिजिटल वितरण को संभाल रहा है। टीज़र फॉर्च्यून टॉकीज़ मोशन पिक्चर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल youtube.com/c/FortuneTalkiesMotionPictures/ पर उपलब्ध है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page