पौड़ी एसडीएम के खिलाफ कार्रवाई नहीं होने पर पूर्व सीएम हरीश रावत के साथ सांकेतिक उपवास पर बैठे कांग्रेसी
युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव के साथ अभद्र व्यवहार के मामले में पौड़ी के एसडीएम के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं होने पर उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत के साथ ही अन्य कांग्रेस के नेताओं ने देहरादून में गांधी पार्क पर बापू की प्रतिमा के समक्ष सांकेतिक उपवास किया। एक घंटे के सांकेतिक उपवास के दौरान सरकार की सद्बुद्धि के लिए कांग्रेसजनों ने मौन रखा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)पौड़ी जिले में अग्निपथ योजना के तहत अग्निवीरों की भर्ती की जा रही है। बताया जा रहा है कि अग्निवीर भर्तियों में युवाओं को चरित्र प्रणाम पत्र जैसे विभिन्न तरह के प्रमाणपत्र देने पड़ रहे हैं। इसके लिए प्रशासन भी देर रात तक कार्य कर रहा है। बीती शनिवार रात को युवा कांग्रेस के प्रदेश महासचिव नितिन बिष्ट जब प्रमाणपत्र बनाने में हो रही दिक्कतों को लेकर एसडीएम पौड़ी के पास पहुंचे तो एसडीएम भड़क गए। बताया जा रहा है कि एसडीएम ने इतना तक कह दिया कि-मैं इतना मारूंगा, …सही हो जाएगा। इसके बाद एसडीएम ने युवक को खदेड़ते हुए पुलिसकर्मियों को सौंप दिया। इस घटना का किसी ने वीडियो बना लिया। इसके बाद एसडीएम का अमर्यादित व्यवहार तूल पकड़ता जा रहा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एसडीएम के व्यवहार के खिलाफ कांग्रेस ने मोर्चा संभाल लिया है। उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने आज विरोध स्वरूप सांकेतिक मौन उपवास पर बैठने की घोषणा की थी। उनके साथ ही प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष करन माहरा, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष गणेश गोदियाल, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व नेता प्रतिपक्ष प्रीतम सिंह, उपनेता प्रतिपक्ष भुवन कापड़ी, बद्रीनाथ विधायक राजेंद्र भंडारी, पूर्व विधायक राजकुमार सहित कई नेता, कार्यकर्ता गांधी पार्क में गांधी जी की प्रतिमा के नीचे धरने पर बैठे।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।




