उत्तराखंडी फिल्म ‘माटी पहचान’ के रिलीज होने की उल्टी गिनती शुरू, तीसरा टीजर आज होगा जारी, देखें अब तक के टीजर
तीसरा टीजर “Immortal Love” कल होगा जारी
माटी पहचान का तीसरा टीजर-Immortal Love, आज जारी किया जा रहा है। आयोजकों ने बताया कि प्रेम के बिना जीवन व्यर्थ है। जिंदगी की तरह माटी पहचान भी अपनी प्रेम कहानी के बिना अधूरी है। #MaatiPehchaan के तीसरे टीज़र में इसके दो प्रमुख माधुरी (अंकिता परिहार) और देव (करण गोस्वामी) के “अमर प्रेम” की खोज की गई है। ये टीचर कल यानी कि 23 अगस्त को रिलीज़ हो रहा है। टीज़र को शाम 6:00 बजे केवल फॉर्च्यून टॉकीज़ मोशन पिक्चर्स YouTube चैनल पर देखें। इसके लिए चैनल को सब्सक्राइब करने के लिए youtube.com/c/FortuneTalkiesMotionPictures/youtube.com/c/FortuneTalkiesMotionPictures/ लिंक पर जाना होगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिंदी में देखें- चैप्टर 1: द स्टोरी ऑफ़ द माउंटेंस
पहला टीजरः पहाड़ों की कहानी
हाल ही में 13 अगस्त को इस उत्तराखंडी फीचर फिल्म “माटी पहचान” का पहला आधिकारिक टीज़र (अध्याय एक: पहाड़ों की कहानी) जारी किया गया था। फ़राज़ शेर की ओर से अपने बैनर फॉर्च्यून टॉकीज़ मोशन पिक्चर्स के तहत निर्मित इस फिल्म का निर्देशन अजय बेरी ने किया है। फिल्म उत्तराखंड के लोगों के लिए एक भेंट है और कई वर्षों से पहाड़ों को त्रस्त कर रहे पलायन के उग्र मुद्दे को संबोधित करती है। पहले टीज़र का शीर्षक ‘चैप्टर 1: द स्टोरी ऑफ़ द माउंटेंस’ रखा गया है। फिल्म दिल में गहन नाटक और अंतिम त्रासदी को दर्शाता है। फिल्म का टीजर हिंदी और उत्तराखंडी भाषा में जारी किए गए हैं। कुमाऊंनी भाषा में फिल्म है, लेकिन इसे गढ़वाली बोलने वाला भी आसानी से समझ सकता है। क्योंकि दोनों की बोली के शब्दों का इसमें बखूबी प्रयोग किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुमाऊंनी भाषा में देखें- अध्याय एक: पहाड़ों की कहानी
दूसरा टीजर 20 अगस्त को किया जारी
फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स ने अपनी उत्तराखंडी फीचर फिल्म “माटी पहचान” के लिए दूसरा आधिकारिक टीज़र चैप्टर -2: पहाड़ों की बेटी 20 अगस्त को जारी किया गया दिया। ये टीजर हिंदी और कुमाऊंनी भाषा में जारी किया गया है। दूसरे टीज़र का शीर्षक चैप्टर 2: द डॉटर ऑफ़ द माउंटेंस है। ये टीजर फिल्म के एक बिल्कुल नए पहलू पर केंद्रित है। माटी पहचान को आपकी जड़ों की ओर लौटने की कहानी के रूप मेंदर्शाया गया है। फिल्म का एक अन्य प्रमुख विषय महिला सशक्तिकरण है। फिल्म के नायिका अकिंता परिहार ने फिल्म में अपने किरदार को बखूबी निभाया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
हिंदी में देखेंः टीज़र चैप्टर -2: पहाड़ों की बेटी
लड़कियों की चुनौतियों को किया उजागर
नए टीज़र के बारे में बात करते हुए, फिल्म के निर्माता फ़राज़ शेर बताते हैं कि आज 2022 में भी पूरे भारत में बहुत सारी लड़कियां हैं, जो कई कारणों सेअपनेसपनों को पूरा करने में असमर्थ हैं। इस फिल्म के माध्यम से हमने ऐसी उज्ज्वल और महत्वाकांक्षी लड़कियों के सामने आने वाली चुनौतियों को उजागर करने का प्रयास किया है। जिनका भविष्य समाज की संकीर्णता से बाधित है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुमाऊंनी भाषा में देखें-चैप्टर 2: द डॉटर ऑफ़ द माउंटेंस
कलाकार और अन्य सहयोगी
माटी पहचान में मुख्य भूमिकाओं में करण गोस्वामी और अंकिता परिहार की पहली भूमिका निभाई। इसमें सहायक भूमिकाओं में उत्तराखंड के कुशल थिएटर और फिल्म अभिनेताओं का एक समूह शामिल है। संगीत उत्तराखंडी संगीतकार राजन बजली की ओर से रचित और लिखा गया है और यह पर्वतीय संस्कृति के सार के साथ-साथ मुख्यधारा की फिल्मों के ग्लैमर को भी समेटे हुए है। संगीत आधिकारिक तौर पर फॉर्च्यून टॉकीज म्यूजिक लेबल पर जारी किया जाएगा। फिल्म को मनमोहन चौधरी ने लिखा है। इसे छायाकार फारूक खान ने शूट किया है और मुकेश झा ने संपादित किया गया है। प्रज्ञा तिवारी फिल्म के कार्यकारी निर्माता के रूप में कार्य करती हैं। फ़राज़ शेर फिल्म के लिए क्रिएटिव प्रोड्यूसर की भूमिका भी निभा रहे हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स की पहली फिल्म
यह फॉर्च्यून टॉकीज मोशन पिक्चर्स की ओर से निर्मित पहली फीचर फिल्म है और विज्ञापन में एक दशक के शानदार कार्यकाल के बाद फिल्म निर्माण के क्षेत्र में अपनी शुरुआत का प्रतीक है। फिल्म को वीके फिल्म्स द्वारा नाटकीय रूप से वितरित किया जाएगा। साथ ही हंगामा डिजिटल मीडिया ऑनलाइन टिकटिंग पार्टनर्स बुक माय शो और पेटीएम के साथ फिल्म के डिजिटल वितरण को संभाल रहा है। टीज़र फॉर्च्यून टॉकीज़ मोशन पिक्चर्स के आधिकारिक यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।