युवा कवयित्री अंजली चंद की कविता-एक सफ़र ही तो है

अनजानी सी राहों का,
किसी की यादों का,
किसी की बातों का,
किसी की आँखों में रह जाने का।
एक सफ़र ही तो है,
समाज के रस्मों का,
अपनों के कसमों का,
फिर इन्हीं को सुलझाकर खुद को उलझाने का।
एक सफ़र ही तो है,
तेरी खामोशी की चुभन का,
मेरी अनकही बातें बोलती कलम का,
फिर भी ताउम्र तलाश की व्याकुलता का।
एक सफ़र ही तो है,
तेरी उस जंग का,
मेरी इस हार का,
कुछ अधूरेपन के ख्वाबों का,
एक सफ़र ही तो है।
कवयित्री का परिचय
नाम – अंजली चन्द
निवासी – बिरिया मझौला, खटीमा, जिला उधम सिंह नगर, उत्तराखंड।
लेखिका gov job की तैयारी कर रही हैं।

Bhanu Prakash
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।