उत्तराखंड कांग्रेस में संगठनात्मक गतिविधियां रहेंगी जोरों पर, प्रभारियों को देनी होगी मासिक रिपोर्ट
उत्तराखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी ने अपने आंदोलनात्मक कार्यक्रमों के साथ ही अब अपने संगठन को भी चुस्त दुरुस्त करने के लिए कमर कस ली है। पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने आज दिन भर पार्टी कार्यालय में पार्टी के प्रदेश पदाधिकारियाँ से मंत्रणा करके संगठनात्मक गतिविधियों को तेज करने के निर्देश दिए। देर शाम प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह की ओर से पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना ने कांग्रेस के सभी जिला महानगर ब्लॉक व नगर कांग्रेस अध्यक्षों को इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए।
इसमें अपेक्षा की गई है कि वे अपने जिले, महानगर, ब्लॉक व नगर कार्यकारणी की मासिक बैठक महीने के पहले सप्ताह तक किसी भी दिवस पर आयोजित कर संगठन को बूथ स्तर तक मजबूत करने व आंदोलनात्मक गतिविधियों की समीक्षा करने जैसे महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देंगे। साथ ही बैठक की रिपोर्ट प्रदेश मुख्यालय को तत्काल प्रेषित करने का काम सुनिश्चित करेंगे।
इस संबंध में धस्माना ने प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से बताया कि 2020 का अंतिम महीना चल रहा है। आगामी वर्ष चुनावी वर्ष होगा। इसलिए अब पार्टी अपनी आंदोलनात्मक गतिविधियों के साथ साथ संगठनात्मक ढांचे को मजबूत करने के कार्यक्रम भी आयोजित करने जा रही है। इसमें प्रदेश अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह, नेता प्रतिपक्ष डॉक्टर इंदिरा हृदयेश, उप नेता करन मेहरा व पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। धस्माना ने बताया कि बहुत शीघ्र पार्टी के सभी 26 संगठनात्मक जिलों व सभी 70 विधानसभा क्षेत्र में प्रदेश पार्टी के द्वारा नियुक्त प्रभारी अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाएंगे। बूथ स्तर पर संगठन को मजबूत किया जाए इसके लिए काम करेंगे।




