Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

December 15, 2024

बहिष्कार के नारे के बीच लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन ने ठीकठाक की ओपनिंग, वीरू और रैना ने दिए रिएक्शन

किसे क्या पहनना है, किसे क्या खाना है, किसे कौन सी फिल्म देखनी है, अब इसमें अपना दिमाग ना ही खपाएं। आपको आपके जीवन की दैनिक दिनचर्या के पूरे नोट्स देशप्रेमियों से मिल जाएंगे। ऐसे छद्म देशप्रेमी ही फरमान देते हैं कि आपको क्या करना है क्या नहीं। आज आपको कब नहाना है। आज आप खाने में क्या खाओगे। आपको कब झंडा फहराना है। आपको अमीर खान की फिल्म लाल सिंह चड्ढा नहीं देखनी है और अक्षय कुमार की फिल्म रक्षाबंधन का बहिष्कार करना है। एक पोस्ट सोशल मीडिया में तैयार हो जाती है, उसे फारवर्ड करने में रिटायर्ड महानुभाव जुट जाते हैं। उन्हें इससे कोई लेना देना नहीं कि आठवां वेतन आयोग का गठन नहीं किया गया है। महंगाई के साथ उनकी पेंशन में बढ़ोत्तरी होगी या नहीं। उन्हें ये भी चिंता नहीं कि कहीं सरकार के पास देने को कुछ नहीं होगा और जिस तरह के बड़े उद्योगपतियों के कर्जमाफ हो रहे हैं, कहीं ऐसा ना हो कि उनकी पेंशन भी बंद ना हो जाए। पेंशन बंद हो गई तो इसे भी ये खुशी खुशी देख की खातिर स्वीकार कर लेंगे। क्योंकि देश की खातिर उन्होंने सेना में नई भर्ती, जिसमें पेंशन नहीं होगी, इसका भी तो समर्थन किया है। यहां बात फिल्म की हो रही है और आप कहेंगे कि इसमें हम रिटायर्ड महानुभाव को क्यों बीच में घसीट रहे हैं। ऐसा इसलिए है कि उनके बीच एक मैसेज तेजी से वायरल हो रहा है कि वे लाल चिंह चड्ढा और रक्षाबंधन फिल्म को ना देखें। अपनी सोच को पूरी तरह खो बैठे ऐसे लोगो धर्मांधता में बंटे होने के चलते अब इसी मैसेज को फारवर्ड कर रहे हैं। ऐसा ही एक अंकल का मैसेज जब मुझे आया तो मैने सोचा कि क्यों ना इसके संबंध में लिखा जाए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

त्योहार के दिन फिल्म रिलीज करने का साहस
सिनेमा लोगों को अच्छा करने की प्रेरणा देता है। कलाकार की कोई जाति और धर्म नहीं होगा। फिल्म में वह पूजा भी करता नजर आता है तो गिरजाघर में भी प्रार्थना करते दिखता है। फिर भी कलाकारों ने अपनी फिल्म के रिलीज का दिन त्योहार को ही चुना। रक्षाबंधन त्योहार के दिन या तो भाई बहन के घर जाता है और बहन भाई के घर। ऐसे में सिनेमा हाल तक लोगों को पहुंचाने का साहस इन दो फिल्म के आयोजकों ने किया और बॉक्स आफिस में ओपनिंग जादुई नहीं हो पाई। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

ठीकठाक रही दोनों फिल्म की शुरुआत
इन दोनों फिल्म के पहले दिन का आंकड़े सामने आने लगे हैं। आमिर खान, करीना कपूर स्टारर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और अक्षय कुमार, भूमि पेडनेकर की ‘रक्षा बंधन’ पूरे शोर शराबे के साथ गुरुवार को थिएटर्स में रिलीज हो गईं। दोनों ही फिल्मों को लेकर सोशल मीडिया पर बॉयकॉट का ट्रेंड चला। साथ ही दोनों को ही जनता ने सोशल मीडिया पर सपोर्ट भी किया। ऐसे में सब की नजर एक ही चीज पर थी कि थिएटर्स में दोनों फिल्में पहले दिन कितना कलेक्शन करेंगी। ऊपर से रक्षाबंधन त्योहार। अब ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के ओपनिंग कलेक्शन के शुरुआती आंकड़े सामने आ गए हैं। दोनों फिल्मों को बॉक्स ऑफिस पर शुरुआत तो ठीकठाक मिली है, लेकिन कुल मिलाकर दोनों ने जितनी कमाई पहले दिन की वो उम्मीद से यकीनन कम है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

लाल सिंह चड्ढा ने 12 करोड़ के करीब किया कलेक्शन
आमिर खान की ‘लाल सिंह चड्ढा’ को क्रिटिक्स से मिले जुले रिव्यू मिले। थिएटर्स से शुरू के शोज देखकर आ रही जनता का रिएक्शन भी सोशल मीडिया पर मिला जुला रहा और इससे फिल्म की कमाई पर असर पड़ा। बॉक्स ऑफिस कलेक्शन का शुरुआती गणित इस तरफ इशारा कर रहा है कि ‘लाल सिंह चड्ढा’ ने पहले दिन 12 करोड़ के आसपास कलेक्शन किया है। फाइनल कलेक्शन में ऐसा भी हो सकता है कि फिल्म की कमाई इससे थोड़ी बहुत ज्यादा भी निकले। 2022 में फिल्मों के ओपनिंग डे कलेक्शन के हिसाब से तो ये नंबर ठीकठाक ही कहा जाएगा। हालांकि, आमिर के कद और उनके बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड के हिसाब से ‘लाल सिंह चड्ढा’ का फर्स्ट डे कलेक्शन उम्मीद से काफी कम है। ये फिल्म हॉलीवुड की क्लासिक फिल्म फॉरेस्ट गम्प का हिन्दी रूपांतरण है। इंग्लिश फिल्म में अकादमी पुरस्कार विजेता अभिनेता टॉम हैंक्स ने काम किया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

रक्षा बंधन का ओपरिंग कलेक्शन नौ करोड़ के करीब  
अक्षय कुमार की फिल्म के लिए सबसे दमदार फैक्टर ये था कि फिल्म की कहानी रक्षा बंधन के त्योहार पर बेस्ड थी। कहानी में इमोशन है, परिवार है और अक्षय कुमार हैं, जो त्यौहार पर रिलीज होने वाली फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर हमेशा असरदार रहते हैं। शुरुआती गणित कहता है बॉक्स ऑफिस पर ‘रक्षा बंधन’ का ओपनिंग कलेक्शन 9 करोड़ के आसपास पहुंचा है। हालांकि ये आंकड़ा 2022 में अक्षय की दो बड़ी फ्लॉप फिल्मों ‘बच्चन पांडे’ और ‘सम्राट पृथ्वीराज’ के ओपनिंग कलेक्शन से कम है। इसका कारण ये भी हो सकता है कि त्योहार के दिन कम ही लोग सिनेमाघरों की ओर रुख करते हैं। ‘रक्षा बंधन’ का बजट अक्षय की पहले की इन दोनों ही फिल्मों से कम है। इसलिए इसकी पहले दिन की कमाई ठीकठाक कही जाएगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वीकेंड पर रहेगी फेंस की नजर
दोनों फिल्मों के लिए सबसे अच्छी बात ये है कि गुरूवार को रिलीज के कारण इन्हें लंबा वीकेंड मिला है और अगले 3 दिन की कमाई इनकी बॉक्स ऑफिस सेहत तय करेगी। अब फैन्स की नजर ‘लाल सिंह चड्ढा’ और ‘रक्षा बंधन’ के ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन पर रहेगी। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

वीरेंद्र सहवाग ने दिया ये रिएक्शन
पूर्व भारतीय क्रिकेटर वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना ने बॉलीवुड एक्टर आमिर खान की नई फिल्म लाल सिंह चड्ढा को रिव्यू किया है। आमिर खान ने प्रोडक्शन हाउस ने अपनी इस फिल्स पर इन दोनों क्रिकेटरों के रिव्यू का एक वीडियो इंस्टाग्राम में शेयर लिया है। कैप्शन में लिखा कि-लाल सिंह चड्ढा को देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग और सुरेश रैना का रिएक्शन। आमिर खान के काम और स्टोरी-लाइन की सराहना करते हुए वीरेंद्र सहवाग ने कहा कि इस फिल्म ने भारत में आम आदमी की भावनाओं को पूरी तरह से छू लिया है। और, जब आमिर खान की फिल्म हो तो आपको परफॉर्मेंस के बारे में सोचने की ज़रूरत नहीं है। फिल्म के दूसरे किरदारों के बारे में बात करते हुए सहवाग ने कहा कि उन्होंने कुछ शानदार काम किया है। मुझे ये फिल्म देख कर वास्तव में अच्छा लगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

सुरेश रैना को पसंद आए गाने
इसी तरह सुरेश रैना ने कहा कि वह लाल सिंह चड्ढा टीम द्वारा की गई कड़ी मेहनत और प्रयासों से पूरी तरह से प्रभावित हैं। उन्होंने कहा कि सबसे बढ़कर, फिल्म की सबसे अच्छी बात लव स्टोरी और खूबसूरत गाने हैं। मुझे यह बहुत पसंद आया। लाल सिंह चड्ढा में मोना सिंह और नागा चैतन्या ने भी अहम रोल निभाए हैं। इस फिल्म के साथ नागा चैतन्या बॉलीवुड में अपना डेब्यू भी कर रहे हैं। यह आमिर खान प्रोडक्शंस और वायकॉम18 ने संयुक्त रूप से प्रोड्यूस किया है।

+ posts

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

1 thought on “बहिष्कार के नारे के बीच लाल सिंह चड्ढा और रक्षाबंधन ने ठीकठाक की ओपनिंग, वीरू और रैना ने दिए रिएक्शन

  1. Aapki POST ka pehla paragraph bahut funny tha?. Aisa laga jaise Ravish Kumar Sir ne khud likha ho??.
    Aap isi tarah acha kaam karte rahe. Lot’s of blessings and power to you?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page