कॉमनवेल्थ गेम्स 2022: नवें दिन भी रेसलिंग में गोल्डन हैट्रिक, चार स्वर्ण सहित 14 पदक जीते, कुल 40 पदक, देखें सूची
भारत ने कॉमनवेल्थ गेम्स के 9वें दिन रेसलिंग के अलावा पैरा टेबल टेनिस, मुक्केबाजी, एथलेटिक्स और लॉन बॉल में भी पदक जीतने का कारनामा किया। भारत ने अब तक के खेलों में कुल 40 पदक जीते हैं। इसमें से 13 गोल्ड, 11 सिल्वर और 16 ब्रॉन्ज मेडल आये हैं। भारत ने सबसे ज्यादा पदक कुश्ती (12) में हासिल किये, तो वहीं पर वेटलिफ्टिंग में भी 10 पदक जीते हैं। जूडो और मुक्केबाजी में भारत के नाम 3-3 पदक हैं तो वहीं पर एथलेटिक्स में 4 पदक जीत चुकी है। भारत ने लॉन बॉल और पैरा टेबल टेनिस में भी 2-2 पदक जीते हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुश्ती में तीन गोल्ड
नवीन ने 74 किग्रा भार वर्ग में पाकिस्तान के मोहम्मद शरीफ ताहिर की पटखनी देकर गोल्ड जीता। नवीन से पहले विनेश फोगाट ने महिला वर्ग के 53 किग्रा भार वर्ग में स्वर्ण दिलाया। रवि कुमार दहिया ने 57 किग्रा भार वर्ग में भारत के लिए गोल्ड पदक जीता। दहिया ने फाइनल मुकाबले में नाइजीरिया के एबिकेवेनिमो वेल्सन को 10-0 से हराकर सोने पर कब्जा किया। महिला वर्ग में देर रात ही स्वर्ण पदकों के मुकाबले के बाद पूजा सिहाग ने 76 किग्रा भर वर्ग में कांस्य पदक जीता। पूजा ने तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर ऑस्ट्रेलिया की नाओमी डि ब्रूनी को 11-0 से मात दी। पूजा के बाद पुरुष पुरुष वर्ग में दीपक नेहरा ने 97 किग्रा भार वर्ग में कांस्य पदक जीता। दीपक ने तैयब रजा को 10-2 से मात देकर भारत को पदक नंबर 36 झोली में ला दिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
एथलेटिक्स में भी शानदार प्रदर्शन
इससे पहले सुबह दस हजार पैदल चाल में प्रियंका गोस्वामी ने रजत पदक जीता। एथलेटिक्स में ही अविनाश मुकुंद ने 3000 मी की स्टीपलचेस कैटेगिरी में रजत पदक कब्जाया लिया। लॉन बाउल्स की भारतीय पुरुष टीम स्वर्ण पदक की लड़ाई में फाइनल में उत्तरी ऑयरलैंड से 5-18 से हार गई। उसे रजत पदक से संतोष करना पड़ा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मुक्केबाजों ने दिखाया जलवा
वहीं, मुक्केबाजों ने भी अपना दबदबा बनाना शुरू कर दिया है। सबसे हालिया पदक शनिवार रात को मोहम्मद हसमुद्दीन ने दिलाया। उन्होंने पुरुषों के 57 किग्रा भार वर्ग (फेदरवेट) में घाना के जोसेफ कोमी को 1-4 से हराकर कांस्य पदक जीता। हसमुद्दीन से पहले दिन में पुरुष वर्ग के फ्लायीवेट में अमित पंघाल और महिलाओं के मिनिमम वेट में नीतू घंगास ने फाइनल में जगह बनाई। स्टार बॉक्सर निकहत जरीन ने भी 50 किग्रा भार में इंग्लैंड की सावनाह अलिफा स्टब्ले को 5-0 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। महिला वर्ग में ही जैसमीन को 60 किग्रा भार वर्ग में इंग्लैंड की पैगी रिचर्डसन के हाथों नजदीकी टक्कर में 2-3 से हार का सामना करना पड़ा है। वह कांस्य जीतने में सफल रही हैं। वहीं, महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड को सेमीफाइनल में रोमांचक मुकाबले में 4 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश करने के साथ ही रजत पदक सुनिश्चित कर दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
अभी और पदक की उम्मीद
पुरुष हॉकी टीम ने दक्षिण अफ्रीका को 3-2 से हराकर रजत पदक सुनिश्चित करते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। वहीं, टेबल टेनिस में अजंथ शरथ कमल और साथियां गणनाशेखरन ने अपने-अपने सिंगल्स मैच जीतकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है। शरथ ने सिंगापुर के योंग इजाक क्वेक को 4-0 और साथियां ने इंग्लैंड के सैम वॉकर को नजदीकी मुकाबले में 4-2 से मात दी। वहीं, सानिल शेट्टी अपना मैच हार गए। टेटे में ही मेंस डबल्स में भारत के अचंत शरथ कमल और गणाशेखकर साथियां ने ऑस्ट्रेलिया के निकोलस लम और फिन लू की जोड़ी को 8-1, 11-9 10-12 और 11-1 से हराकर पुरुष डबल्स के फाइनल में जगह बना ली। मिक्स्ड डबल्स में भी भारतीय जोड़ी अचंत शरथ कमल और श्रीजा अकुल ने ऑस्ट्रेलिया की निकोल लम और मिनह्यूंग जी की ऑस्ट्रेलिया जोड़ी को 11-9, 11-8, 9-11, 12-14, 11-7 से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया। महिला वर्ग में मनिका बत्रा और दिया पराग चिटाले वीमेन डबल्स में वेल्स की कार्लोटे और अन्ना हर्सी की जोड़ी से 7-11, 6-11, 13-11, 10-12 से हार गयीं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
बैडमिंटन में शानदार प्रदर्शन जारी
बैडमिंटन की बात करें, तो पीवी सिंधु ने सिंगल्स वर्ग के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। उन्होंने मलेशिया की जे.डब्ल्यू गोह को 19-21, 21-14, 21-18 से हराकर अंतिम चार का टिकट हासिल किया। वहीं, पुरुष वर्ग में स्टार खिलाड़ी किदांबी श्रीकांत और लक्ष्य सेन ने अपने-अपने मैच जीतकर सिंगल्स के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। लक्ष्य ने मॉरिशस के जुलिएन गॉर्जेस पॉल को 21-12, 21-11 और किदांबी श्रीकांत ने इंग्लैंड के टॉबी पेंटी को 21-19, 21-17 से हरकार अंतिम चार में जगह बना ली। स्कवॉश में मिक्स्ड डबल्स सेमीफाइनल में दीपिका पल्लीकल और सौरव घोषाल न्यूजीलैंड के जोइले किंग और पॉल कूल से सीधे सेटों में 7-11, 4-11 से हार गए हैं। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
राष्ट्रमंडल खेल 2022 में भारतीय पदक विजेता
संख्या—–एथलीट का नाम———–मेडल——–स्पोर्ट्स इवेंट
1———संकेत सरगर————-सिल्वर——वेटलिफ्टिंग
2———गुरुराजा पुजारी————ब्रॉन्ज——वेटलिफ्टिंग
3———बिंद्यारानी देवी————-सिल्वर——वेटलिफ्टिंग
4———मीराबाई चानू—————गोल्ड——वेटलिफ्टिंग
5———अचिंता शेउली————-गोल्ड——वेटलिफ्टिंग
6———जेरेमी लालरिननुंगा ———गोल्ड——वेटलिफ्टिंग
7———सुशीला देवी लिकमबम—–सिल्वर——जूडो
8———विजय कुमार यादव———-ब्रॉन्ज——जूडो
9———हरजिंदर कौर—————ब्रॉन्ज——वेटलिफ्टिंग
10———भारतीय महिला टीम——-गोल्ड——लॉन बॉल्स
11———विकास ठाकुर————-सिल्वर——वेटलिफ्टिंग
12———भारतीय पुरुष टीम———-गोल्ड——टेबल टेनिस
13———भारतीय मिक्स्ड टीम——–सिल्वर——बैडमिंटन
14———लवप्रीत सिंह—————-ब्रॉन्ज——वेटलिफ्टिंग
15———सौरव घोषाल—————ब्रॉन्ज——स्क्वॉश
16———तुलिका मान————–सिल्वर——जूडो
17———गुरदीप सिंह—————ब्रॉन्ज——वेटलिफ्टिंग
18———तेस्विन शंकर————-ब्रॉन्ज——एथलेटिक्स (हाई जंप)
19———मुरली श्रीशंकर———–सिल्वर—–एथलेटिक्स (मेंस लॉन्ग जंप)
20———सुधीर——————–गोल्ड——पैरा पावरलिफ्टिंग
21———अंशु मलिक————-सिल्वर——रेसलिंग
22———बजरंग पुनिया————-गोल्ड——रेसलिंग
23———साक्षी मलिक————-गोल्ड——रेसलिंग
24———दीपक पूनिया————-गोल्ड——रेसलिंग
25———दिव्या काकरन————ब्रॉन्ज——रेसलिंग
26———मोहित ग्रेवाल————-ब्रॉन्ज——रेसलिंग
27———प्रियंका गोस्वामी ———–सिल्वर——एथलेटिक्स
28———अविनाश साब्ले————सिल्वर——एथलेटिक्स
29———भारतीय पुरुष टीम——–सिल्वर——लॉन बॉल
30———जैस्मीन लेम्बोरिया———-ब्रॉन्ज——बॉक्सिंग
31———पूजा गहलोत————–ब्रॉन्ज——रेसलिंग
32———रवि कुमार दहिया———-गोल्ड——रेसलिंग
33———विनेश फोगाट————-गोल्ड——रेसलिंग
34———नवीन——————–गोल्ड——रेसलिंग
35———पूजा सिहाग————–ब्रॉन्ज——रेसलिंग
36———मोहम्मद हसामुद्दीन——–ब्रॉन्ज——बॉक्सिंग
37———दीपक नेहरा————–ब्रॉन्ज——रेसलिंग
38———रोहित टोकस————-सिल्वर——मुक्केबाजी
39———सोनलबेन पटेन————ब्रॉन्ज——पैरा टेबल टेनिस
40———भाविना पटेल————-गोल्ड——पैरा टेबल टेनिस
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
भानु बंगवाल
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।