तीसरे टी-20 में भारत ने विंडीज को सात विकेट से हराकर सीरीज में बनाई 2-1 की बढ़त, जीत के हीरो बने सूर्यकुमार यादव
मेजबान विंडीज के खिलाफ भारत पांच मैचों की सीरीज के तीसरे टी20 मुकाबले में मंगलवार को भारत ने उसे 7 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 2-1 की बढ़त हासिल कर ली है। भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया। पिछले मैच की तुलना में भारत ने टीम में एक बदलाव भी किया है। जडेजा की जगह दीपक हूडा आए। जीत के लिए मिले 165 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए भारत ने इस मैच को तीन विकेट खोकर जीत लिया। इसमें सूर्य कुमार यादव की शानदार पारी रही। प्लेयर ऑफ़ द मैच सूर्यकुमार यादव रहे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)दूसरे ओवर में जब कप्तान रोहित शर्मा कमर में खिंचाव के कारण रिटायर्डहर्ट हुए, तो फैंस को परेशान हो उठे। यहां से चिंता को खत्म करने की पूरी जिम्मेदारी मैन ऑफ द मैच सूर्यकुमार यादव ने पूरी तरह से अपने कंधों पर ले ली। सूर्यकुमार यादव ने 44 गेंदों पर 8 चौकों और 4 छक्कों से आतिशी बल्लेबाजी कर मैच को एकतरफा बना दिया। उन्होंने 76 रन बनाए। इसमें उनका 26 गेंदों पर बनाया गया अर्द्धशतक भी शामिल है। जब सूर्यकुमार आउट हुए, तो भारत की जीत लगभग औपचारिकता बची थी। ऋषभ पंत ने 26 गेंदों पर नाबाद 33 रन बनाकर जीत पर मुहर लगा दी। भारत ने 19 ओवरों में 3 विकेट खोकर जीत का लक्ष्य हासिल कर लिया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य रखा। विंडीज को उसके ओपनरों ब्रैंडन किंग (20) और खासकर कायले मायर्स (73) ने पहले विकेट के लिए 57 रन जोड़कर अपनी टीम को अच्छी शुरुआत दी। वहीं, मिडल ऑर्डर में कप्तान निकोलस पूरन (22), रोवमैन पोवल और फिर शिमरोन हेटमायर (20) ने भी उपयोगी योगदान दिया। इससे विंडीज कोटे के 20 ओवरो में 5 विकेट खोकर 164 रनों के बढ़िया स्कोर तक पहुंचने में सफल रहा। वहीं, सूर्यकुमार यादव की बल्लेबाजी ने इसे 25-30 रन छोटा बना दिया। जब भारत विकेट के लिए तरस रहा था, तब भुवनेश्वर ने दो विकेट लिए, तो हार्दिक और अर्शदीप को भी एक-एक विकेट मिला।





