दूसरे टी-20 को लेकर बड़ी खबर, दो घंटे देरी से खेला जाएगा मुकाबला, ये है वजह
भारत और वेस्टइंडीज सीरीज के दूसरे टी-20 मुकाबले को लेकर बड़ी खबर विंडीज से आ रही है। आज सेंट किट्स में खेले जाने वाला दूसरा टी-20 मुकाबला दो घंटे विलंब से खेला जाएगा। पहले यह आठ बजे से खेला जाना था, जो अब दस बजे से खेला जाएगा। सूत्रों से मिल रही जानकारी के अनुसार भारतीय टीम का लगेज सेंट किट्स में खासी देरी से पहुंचा। यही कारण रहा कि आयोजकों ने मैच की टाइमिंग को दो घंटा आगे खिसका दिया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)विंडीज दौरे में पहले भी फ्लाइट में देरी की खबरें आ रही थीं। अब इसकी मार दूसरे मैच पर पड़ी है। वह तो शुक्र है कि टीम का लगेज सेंट किट्स पहुंचने में ज्यादा देरी नहीं हुई। ज्यादा देरी पर ऐसा भी हो सकता था कि मैच न ही होता। ऐसे में फैंस के लिए राहत कि वह मैच के लिए दो घंटे का और इंतजार करें। मैच दस बजे से शुरू होकर करीब दो बजे तक चलेगा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस सीरीज के आखिरी दो मुकाबले फ्लोरिडा (अमेरिका में) खेलना तय किए गए हैं, लेकिन अब इनका आयोजन स्थल भी बदलने जाने की संभावना है। क्योंकि दोनों ही टीमों का वीजा क्लीयरेंस अभी नहीं हुआ है। विंडीज बोर्ड ने जारी बयान में कहा कि हालात हमारे नियंत्रण से बाहर हैं। त्रिनिडाड से सेंट किट्स पहुंचने वाले लगेज में खासी देर हुई है। परिणामस्वरूप, आज का मुकाबला स्थानीय समयानुसार भारतीय समय के हिसाब से दस बजे से खेला जाएगा। क्रिकेट विंडीज पैदा हुई इस परेशानी से फैंस, प्रायोजकों, प्रसारणकर्ताओ और सभी स्टेकहोल्डर के प्रति खेद प्रकटकता है।





