चार साल के बेटे और एक साल की बेटी के साथ नहर में कूदने पहुंची महिला, ग्रामीणों की सूझबूझ से ऐसे बची जान, जानिए मामला
देहरादून के कुल्हाल क्षेत्र में एक महिला दो बच्चों के साथ शक्ति नहर में कूदने के लिए पहुंच गई। उसे देख ग्रामीणों को शक हुआ और महिला को पकड़कर नहर के दूर ले गए। फिर पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने महिला के परिवार वालों को बुलाया। फिर समझा बुझाकर उसे वापस घर भेज दिया गया। इस मामले में ग्रामीणों ने तत्परता नहीं दिखाई होती, तो कोई हादसा हो सकता था। ग्रामीणों की सूझबूझ से हादसा टल गया।
पुलिस के मुताबिक आज दोपहर करीब डेढ़ बजे कुल्हाल के प्रधान सलीम ने इस घटना की पुलिस को सूचना दी। उन्होंने बताया कि रिवर व्यू रिसोर्ट के सामने एक महिला दो बच्चों के साथ शक्ति नहर की तरफ जा रही थी। उसे लोगों ने वहां जाने से रोक लिया। साथ ही नहर से दूर सड़क पर उसे बैठाया हुआ है। इस पर पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
पुलिस जब मौके पर पहुंची तो वहां लोगों की भीड़ लगी थी। महिला की पहचान 22 वर्षीय रीना पत्नी असलम निवासी भगानी पांवटा हिमाचल प्रदेश के रूप में हुई। उसके बच्चों के नाम चार वर्षीय बेटा आरजू और एक वर्षीय बेटी अलीना बताए गए।
महिला ने ये बताई कहानी
पूछताछ करने पर महिला ने पुलिस को बताया कि उसकी शादी के पांच साल हो चुके हैं। ससुराल वाले किराए के मकान में कुल्लाल में रहते हैं। पति और वह भगानी पांवटा साहिब हिमाचल प्रदेश में रहते हैं। बताया कि पति का पारिवारिक विवाद चल रहा है। वह उसके साथ ही मारपीट करता है। जिस कारण परेशान होकर वह बच्चों सहित शक्ति नहर के पास पहुंच गई थी। वह बच्चों के साथ नहर में कूदना चाहती थी, लेकिन लोगों ने उसे पकड़ लिया।
पुलिस ने बुलाया परिजनों को
इस पर पुलिस ने महिला के पति और ससुराल वालों को मौके पर बुलाया। उन्हें चौकी में पुलिस ले गई। तब महिला ने परिजनों पर कोई कार्रवाई न करने को कहा। उसने लिखित में दिया कि वह पति के साथ रहना चाहती है। परिवार का विवाद वे खुद ही निपटा लेंगे। किसी के खिलाफ वह कोई कार्रवाई नहीं चाहती है। इस पर पुलिस ने ससुराल वालों को भी समझाया। साथ ही महिला को पति के साथ भेज दिया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।