उत्तराखंड में आफत की बारिश, बदरीनाथ हाईवे बहा, तीन दिन भारी बारिश का ओरेंज अलर्ट, पहाड़ों में सफर से बचें
बदरीनाथ हाईवे दो स्थान पर बहा
चमोली जिले में बदरीनाथ हाईवे दो स्थानों पर बह गया है। लामबगड़ में भारी बारिश के चलते लामबगड़ पागल नाला और खचड़ा नाला में बदरीनाथ हाइवे गत दिवस से बंद है। सड़क पर पानी नदी की तरह बह रहा है। दो हजार से अधिक यात्री हाइवे खुलने का इंतजार कर रहे हैं। हाइवे पर चलना खतरे से खली नहीं है। एसडीआरएफ (SDRF) की टीम ने फंसे यात्रियों और स्थानीय लोगों को इस नाले से सुरक्षित निकाला। टीम ने 50 लोगों का रेस्क्यू कर नाले से पार कराया। बता दें कि बदरीनाथ हाईवे पर बीती शाम पांच बजे बारिश के दौरान खचड़ानाला व लामबगड़ नाला ऊफान पर आ गया। इससे लामबगड़ में 10 मीटर व खचड़ानाला में पांच मीटर हाईवे का हिस्सा बह गया। इससे हाईवे के दोनों ओर दो हजार से अधिक यात्री फंस गए। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
घर की छत टूटी
पर्वतीय जिलों में भारी बारिश से लोग भयभीत हैं। टिहरी जिले में कीर्तिनगर प्रखंड के जखंड गांव में ग्रामीण मकानी देवी के घर की छत टूट गई। गनीमत यह रही कि परिवार के सदस्य दूसरे घर में रह रहे थे, जिससे बड़ा हादसा होने से टल गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
मसूरी मार्ग अवरुद्ध
देहरादून-मसूरी मार्ग पर गलोगी के पास सड़क पर बोल्डर और मलबा आने से यातायात बाधित हो गया। लोनिवि के अधिकारियों के मुताबिक, मार्ग को खोलने का प्रयास किया जा रहा है। लेकिन भारी बारिश से रुकावट पैदा हो रही है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
देहरादून की सड़कें हुई पानी पानी
दून में हर दिन जोरदार बारिश हो रही है। शुक्रवार की रात शुरू हुआ तेज बारिश का सिलसिला शनिवार को भी जारी है। इससे दून के ज्यादातर क्षेत्र पानी से सराबोर हो गए। चौक-चौराहों के जलमग्न होने के साथ ही दुकानों और घरों में पानी घुस आया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
कुमाऊं में सड़कें ध्वस्त
कुमाऊं में हल्की बारिश के बीच सीमांत पिथौरागढ़ जिले में दिक्कतें बढ़ रही हैं। जिले में 25 मार्ग बंद हैं। तवाघाट-लिपुलेख मार्ग पर मलबा आने से चीन सीमा का संपर्क कटा है। शुक्रवार शाम से धारचूला के एलधारा में भूस्खलन व बोल्डर गिरने से खतरा बना हुआ है। मल्ली बाजार धारचूला के 40 परिवारों को घर छोड़ना पड़ा है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आज के मौसम का हाल
शनिवार 30 जुलाई की सुबह से ही देहरादून सहित आसपास के इलाकों में जोरदार बारिश का सिलसिला जारी है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक आज राज्य के जिलों में कहीं कहीं तेज बौछारें पड़ेंगी। साथ ही अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। मौसम विभाग ने उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, पिथौरागढ़, देहरादून, पौड़ी और नैनीताल जिले में आज कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी दी है। ऐसे में इन जिलों में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
बारिश का सिलसिला 31 जुलाई से लेकर एक अगस्त तक भी जारी रहेगा। राज्य के जिलों में कहीं कहीं तेज बौछारें पड़ेंगी। साथ ही अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। 30 और 31 जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, चंपावत, नैनीताल, पिथौरागढ़, बागेश्वर जिले में कहीं कहीं भारी से बहुत भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में इन जिलों में बारिश का ओरेंज अलर्ट जारी किया गया है। एक अगस्त को देहरादून, हरिद्वार, उधमसिंह नगर, दो अगस्त को हरिद्वार, उधमसिंह नगर में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना के मद्देनजर इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
गिरा तापमान, गर्मी से राहत
हम आज 30 जुलाई को देहरादून के तापमान की बात करें तो सुबह करीब साढ़े दस बजे तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 26 डिग्री और न्यूनतम 23 डिग्री रहने की संभावना है। कल 31 जुलाई को अधिकतम तापमान में एक डिग्री की बढ़ोत्तरी संभव है। इसके बाद एक अगस्त से लेकर छह अगस्त तक अधिकतम तापमान 28 डिग्री से लेकर 29 डिग्री, न्यूनतम तापमान 24 डिग्री से लेकर 25 डिग्री तक रह सकता है। ऐसे में तेज गर्मी से लोगों को राहत मिली हुई है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।