अखिल गढ़वाल सभा ने शुरू की छात्रवृत्ति प्रोत्साहन योजना, हर वर्ष एक छात्र को मिलेगा लाभ, पहली लाभार्थी को दिए 50 हजार
अखिल गढ़वाल सभा देहरादून ने विपन्न एवं मेधावी छात्रा छात्राओं के लिए ‘कोटेश्वर प्रसाद शर्मा मंजेड़ा’ छात्रवृत्ति प्रोत्साहन राशि योजना आरंभ कर दी। इसके तहत हर साल एक विद्यार्थी का चयन किया जाएगा। योजना के शुभारंभ पर राजकीय इंटर कॉलेज मसाण गांव ब्लॉक कोट, पौड़ी गढ़वाल की मेधावी छात्रा रश्मि बलूनी को 50 हजार रुनपे का चेक दिया गया। कार्यक्रम का आयोजन गढ़वाल सभा भवन में किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)इस मौके पर सभा के अध्यक्ष रोशन धस्माना ने कहा कि सभा आने वाले समय मे पूरी आशा है कि सदस्यों की ओर से अधिक सहयोग मिलेगा और यह प्रोत्साहन राशि आगे और बच्चों को भी दी जाएगी। रश्मि बलूनी को यह सम्मान सभा अध्यक्ष रोशन धस्माना जी, कोटेश्वर प्रसाद शर्मा, राजकीय इंटर कॉलेज मसाण गांव ब्लॉक कोट पौड़ी गढ़वाल के प्रधानाचार्य राजीव काला, उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट व महासचिव गजेंद्र भंडारी की ओर से प्रदान किया गया। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
प्रधानाचार्य राजीव काला और छात्रा कु रश्मि बलूनी विशेष रूप पौड़ी से सभा भवन में पधारे। सभा के महासचिव गजेंद्र भंडारी ने कहा कि बताया कि इस छात्रवृत्ति के सुपात्र के चयन के लिए सभा की समिति का गठन किया गया था। इसमे संरक्षक हिमालयन अस्पताल के कुलपति डॉ. विजय धस्माना, बलूनी क्लासेज के विपिन बलूनी और शिक्षाविद हरि भंडारी जी थे। उन्होंने सभा के सदस्यों के सहयोग पर प्रसन्नता व्यक्त की। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)
इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक खजान दास ने भी होनहार रश्मि बलूनी को शुभकामनाएं दी और आशा व्यक्त करी की भविष्य में पूरे उतराराखंड का नाम रोशन करेंगी। अंत मे उपाध्यक्ष निर्मला बिष्ट ने सभी का धन्यवाद किया। संचालन पं. उदय शंकर भट्ट ने किया।। इस अवसर पर संतोष गैरोला, संगीता ढोंडियाल, दिनेश बौराई, सूर्य प्रकाश भट्ट, द्वारिका बिष्ट, आआई जी एस एस कोठियाल, ओपी उनियाल, एमएस असवाल आदि उपस्थित रहे।





