Loksaakshya Social

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

Social menu is not set. You need to create menu and assign it to Social Menu on Menu Settings.

August 25, 2025

दूसरे वनडे के रोमांचक मुकाबले में अक्षर ने लिखी जीत की इबारत, सीरीज में भारत की 2-0 से अजेय बढ़त

वेस्टइंडजी के खिलाफ पहले वनडे में तीन रन से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में 2 विकेट से विजयी परचम फहराया।

वेस्टइंडजी के खिलाफ पहले वनडे में तीन रन से जीत दर्ज करने वाली भारतीय टीम ने दूसरे मैच में 2 विकेट से विजयी परचम फहराया। भारत को रविवार को पोर्ट ऑफ स्‍पेन में खेले गए दूसरे वनडे में 312 रन का टारगेट मिला, जिसे उसने 8 विकेट गंवाने के बाद 2 गेंद बाकी रहते हासिल कर लिया। भारत की जीत की इबरात अक्षर पटेल ने लिखी। उन्होंने 35 गेंदों में 3 चौकों और 5 छक्कों की बदौलत नाबाद 64 रन की पारी खेली। रविवार को खेले गए दूसरे वनडे में भी मेजबान विंडीज को चौंकाते हुए भारत ने उसे 2 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त हासिल कर ली। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

अक्षर से पहले शुबमन गिल ने 43, श्रेयस अय्यर ने 63 और संजू सैमसन ने 54 रन बनाकर मैच में उम्मीदें जिंदा रखी थीं, लेकिन जब संजू आउट हो गए, तो मैच भी जाता दिख रहा था। क्योंकि जरूरी रन औसत बढ़ता ही जा रहा था। ऐसे में छठे विकेट के लिए अक्षर और दीपक हूडा ने अहम 51 रन की साझेदारी की। हूडा लौटकर उम्मीदें तोड़ते दिखायी पड़े, लेकिन अक्षर पटेल ने सभी के अनुमानों को पलट दिया। अक्षर लगातार स्ट्रोक खेलते रहे और एक छोर पर गिर रहे विकेटों का असर उन पर नहीं पड़ा। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

फिर मैच ऐसे मुकाम पर आ गया, जब भारत को आखिरी ओवर में जीतने के लिए 8 रन बनाने थे। अक्षर ने मायर्स की चौथी गेंद पर छक्का जड़कर दो गेंद और इतने ही विकेट रहते हुए भारत को जीत दिलाने के साथ ही सीरीज में भी जीत सुनिश्चत कर दी। अक्षर पटेल को ही मैन ऑफ द मैच चुना गया। भारत की पारी की शुरुआत में बारिश से करीब 15 मिनट तक बाधा पड़ने के बाद खेल दोबारा शुरू हुआ था। भारतीय समयानुसार 12:10 बजे खेल रोका गया। खेल रुकने के समय भारत का स्कोर 9.4 ओवरों में बिना नुकसान के 41 रन था। तब धवन 11 और गिल 30 रन बनाकर क्रीज पर थे। (खबर जारी, अगले पैरे में देखिए)

इससे पहले विंडीज ने भारत के सामने जीत के लिए 312 रनों का लक्ष्य रखा। अगर मेजबान इस मजबूत स्कोर तक पहुंचने में सफल रहे, तो उसके पीछे विकेटकीपर और ओपनर शाई होप के बेहतरीन 115 रनों का योगदान रहा। होप के अलावा कप्तान निकोलस पूरन ने भी छह छक्कों से 74 रन की पारी खेली। ऊपरी क्रम में कायले मायर्स ने 39 और ब्रूक्स ने 35 रन की उपयोगी पारी खेली। नतीजा यह रहा कि विंडीज इस मैच में कोटे के 50 ओवरों में 6 विकेट पर 311 रन बनाने में सफल रहा। भारत के लिए शारदूल ने सबसे ज्यादा 3 विकेट लिए। विंडीज ने एक खासा मजबूत स्कोर खड़ा किया, लेकिन अक्षर के इरादों ने मेजबानों के सीरीज बराबर करने के इरादे पर पानी फेर दिया। मैच में विंडीज ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। इस मुकाबले से भारत के आवेश खान ने अपने वनडे करियर का आगाज किया।

Bhanu Bangwal

लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *