अंडर 19 क्रिकेट टीम में चयन को लेकर 72 खिलाड़ियों के बीच होंगे मैच
जिला क्रिकेट एसोसिएशन ने बीनू माकंड अंडर 19 ट्राफी के लिए तैयार की जा रही प्रदेश की क्रिकेट टीम के लिए जिला स्तरीय खिलाड़ियों के चयन की प्रक्रिया में करीब 72 खिलाड़ी छांटे हैं। अब इन खिलाड़ियों की चार टीमें बनाकर आपस में मैच कराए जाएंगे। फिर प्रदर्शन के आधार पर 17 खिलाड़ियों का चयन कर मंडल ट्रायल के लिए उत्तराखंड क्रिकेट एसोसिएशन को नाम भेजे जाएंगे।
एसोसिएशन के सचिव विजय प्रताप मल्ल ने बताया कि अंडर 19 के खिलाड़ियों का ट्रायल शिमला बाईपास चौक स्थित आर्यन क्रिकेट एकेडमी माजरा में 30 नवंबर से चल रहा है। जिला एसोसिएशन की बैठक में तय किया है कि तीन सौ खिलाड़ी में से चनयित किए गए 72 खिलाड़ियों की कल चार टीमें बनाई जाएंगी। एक टीम में 18 खिलाड़ी होंगे। इसके बाद चार व पांच दिसंबर को दून क्रिकेट अकैडमी कुंआवाला देहरादून व अश्मित क्रिकेट एकेडमी दूधली में आपस में दो-दो मैच कराए जाएंगे। मैच बीसीसीआइ और उत्तराखंड शासन की गाइडलाइन का पालन करते हुए कराए जाने हैं।
तय किया गया कि मैच में प्रदर्शन के आधार पर 17 खिलाड़ियों का चयन होगा। इन खिलाड़ियों के नाम मंडल स्तरीय ट्रायल के लिए क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड को भेजे जाएंगे। बैठक में डीसीए अध्यक्ष नीनू सहगल, सहसचिव अनिल डोभाल, उपाध्यक्ष अश्वनी बहुगुणा, संजय कटियार, अशोक गुप्ता, धनपाल खरोला, अशोक घिल्डियाल, सागर बोरा (सलेक्टर, आनंद थापा ( सलेक्ट) शीतल सिंह (सलेक्टर) आदि मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।