कांवली में नर्मदेश्वर महादेव के मंदिर का जीर्णोधार कार्यक्रम सम्पन्न
देहरादून में कांवली गांव में प्रसिद्ध गोरखनाथ मंदिर में जीर्णोधार कार्यक्रम आज विधि विधान के साथ पूजा अर्चना हवन आदि के साथ सम्पूर्ण हुआ। जीर्णोधार का कार्य बार काउंसिल के पूर्व अध्यक्ष योगेंद्र तोमर की ओर से करवाया गया।
मंदिर में नर्मदा नदी से लाये गए शिवलिंग व नंदी जी के अलावा शिव पार्वती, श्री दुर्गा, भगवान राम दरबार, राधा कृष्ण, पंच मुखी हनुमान जी की मूर्ती की प्राण प्रतिष्ठा टपकेश्वर महादेव मंदिर के महंत भरत गिरी व प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष सूर्यकांत धस्माना, मुख्य यजमान योगेंद्र तोमर व प्रीति तोमर के कर कमलों से पंडित सुनील उपाध्याय ने विधिविधान से सम्पन्न करवाई गई। इस अवसर पर मंदिर प्रांगण में विशाल भंडारे का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्र के श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।