देहरादून में महिला वेलफेयर सोसाइटी वसंत विहार एनक्लेव के पदाधिकारियों ने ली शपथ, समाजसेवा का संकल्प

इन पदाधिकारियों ने ली शपथ
महिला वेलफेयर सोसाइटी वसंतविहार एनक्लेव की अध्यक्ष नामिता ममगाईं व महासचिव बसंती मठपाल, कोषाध्यक्ष शशी शर्मा, संयुक्त सचिव मोनिका ओबरॉय, सांस्कृतिक सचिव प्रभा शर्मा व अपराजिता मिश्रा, कार्यकारिणी सदस्य अंशुल शर्मा व दीपिका शर्मा ने शपथ ली।
निवर्तमान अध्यक्ष ने दी बधाई
सोसाइटी के निवर्तमान अध्यक्ष पीसी थपलियाल ने नई कार्यकारिणी को बधाई दी। साथ ही कहा कि कमेटी के सभी सम्मानित सदस्य रात दिन सजग प्रहरी की भूमिका निभाते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे। ऐसा उन्हें विश्वास है।
बैठक में लिए गए ये निर्णय
बैठक में ये निर्णय लिया गया कि सामाजिक समरसता व भाई चारा को बढ़ाने की दिशा में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा। साथ ही कॉलोनी की समस्याओं जैसे- सड़क, बिजली, पानी व सफाई को लेकर जनप्रतिनिधियों से मिला जाएगा और समाधान कराया जाएगा। महासचिव एवं पूर्व प्रधानाचार्य व साहित्यकार बसंती मठपाल ने कर्मठ व समर्पित महिलाओं से अपील की कि वे आगे आकर समिति में अपना योगदान दें। ज्यादा से ज्यादा अपनी उपस्तिथि सुनिश्चित करें। समिति को सफल करने में हर घर व गृहणी का योगदान अपेक्षित है। इस मौके पर हृदय भूषण डिमरी, पीके खन्ना, जेपी ममगाईं भी उपस्थित थे।
कोरोनाकाल में दिवंगत हुए कॉलोनीवासियों को दी श्रद्धांजलि
इस मौके पर कोरोना काल मे दिवंगत हुए कालोनीवासियों की आत्म शांति के लिए दो मिनट मौन रखकर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इनमें स्व. एलडी सिंघल, स्व. एसके खुराना, स्व. एसएस पेंटल, स्व. केसी निमेश, स्व. जेके गुप्ता, स्व. पीआर मन्याल, स्व. डॉ. श्रीवास्तव, स्व. बिशंम्भरी देवी शर्मा को श्रद्धांजलि दी गई।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।