उत्तराखंड में आज भारी बारिश की चेतावनी, गंगोत्री और यमुनोत्री में हिमपात, नदी नालों के किनारे लोगों को किया सतर्क

आज के मौसम का हाल
उत्तराखंड में हर दिन बारिश हो रही है। शनिवार को भी देहरादून सहित कई इलाकों में बारिश हुई। ये दौर रविवार की सुबह भी जारी रही। नदियों का जल स्तर भी बढ़ रहा है। एक बार तो देहरादून में रिस्पना और बिंदाल नदी (दोनों बरसाती नदियां) उफान पर आ गई। ऐसे में जिला प्रशासन ने भी नदी किनारों पर बसे लोगों को सचेत किया। साथ ही किसी भी बाढ़ की स्थिति में ऐसे लोगों को रैन बसेरे में भेजने की पूरी तैयारी की हुई है। राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज भी राज्य के पर्वतीय क्षेत्रों मे तेज बौछार के साथ बारिश होगी। देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, पिथौरागढ़ और बागेश्वर जिले में अधिकांश स्थानों पर और शेष जिलों के अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है।
आगामी मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, चार जुलाई को पर्वतीय इलाकों में कहीं कहीं तेज बौछार के साथ बारिश होगी। कुमाऊं मंडल के पर्वतीय इलाकों में अनेक स्थानों व गढ़वाल मंडल के पर्वतीय इलाकों में कुछ स्थानों पर, मैदैनी इलाकों में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। पांच से सात जुलाई तक भी अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का दौर जारी रहेगा।
मौसम की चेतावनी
आज यानि कि रविवार तीन जुलाई को देहरादून, टिहरी, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत, बागेश्वर जिलों में कहीं कहीं भारी बारिश की संभावना है। ऐसे में इन जिलों में बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। पांच जुलाई से सात जुलाई को भी इन जिलों में बारिश का ओरेंज अलर्ट है। संवेदनशील इलाकों में भूस्खलन, नदी नालों में जल स्तर बढ़ने, निचले इलाकों में जलभराव की चेतावनी दी गई है।
देहरादून में जिला प्रशासन सतर्क
भारी बारिश की चेतावनी के मद्देनजर देहरादून में रिस्पना नदी का जल स्तर बढ़ने पर जिलाधिकारी डॉ आर राजेश कुमार ने चूना भट्टा के पास रिस्पना नदी के तटीय क्षेत्र का निरीक्षण किया। जलसतर बढ़ने से किसी भी प्रकार की हानि नहीं हुई है। जिलाधिकारी ने कहा कि मौसम विभाग के निदेशक की ओर से बताया गया कि बहुत तेज बारिश अब थम गयी है। जिलाधिकारी ने जिला प्रशासन एवं आपदा प्रंबंधन सहित आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व एवं जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को कहा कि रिस्पना नदी किनारे रह रहे लोगों को जलस्तर बढ़ने तथा अर्लट के दृष्टिगत नजदीकीय चिन्हित रेनबसेरा में शिफ्ट कराना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने क्षेत्र एवं कन्ट्रोल रूम में तैनात अधिकारी और कार्मिक को जलस्तर पर निगरानी बनाये रखने तथा किसी भी प्रकार की अलर्ट के दृष्टिगत सूचित करते हुए नदी तटीय क्षेत्र में रह रहे लोगों को नजदीकी रैनबसेरे शिफ्ट करने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी को वर्षा के दृष्टिगत सभी तहसीलों में बनाए गए कंट्रोल रूम एवं आईआरएस सिस्टम से जुड़े अधिकारियों को अलर्ट जारी करते हुए अपने कार्यस्थलों पर बने रहने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व के के मिश्रा, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी दीपशिखा रावत सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
तापमान की स्थिति
यदि हम देहरादून के तापमान की बात करें तो शनिवार दो जुलाई को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस तक था। आज तीन जुलाई की सुबह साढ़े आठ बजे तक तापमान 26 डिग्री के करीब था। इसके अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 25 डिग्री के रहने की संभावना है। चार जुलाई को अधितम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री, पांच जुलाई को अधिकतम 31 और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। छह जुलाई को तापमान में गिरावट संभव है। इसके अधिकतम 29 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है। सात जुलाई को अधिकतम 31 डिग्री और न्यूनतम 24 डिग्री, आठ जुलाई और नौ जुलाई को अधिकतम तापमान 30 डिग्री और न्यूनतम 24, नौ और दस जुलाई को अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है। पूरे सप्ताह भर देहरादून में बारिश की संभावना है।