अवकाश से लौटे बाबू से प्रभारी प्रधानाचार्य ने मांगा चिकित्सा प्रमाण पत्र तो जड़ दिया कक्ष में ताला, रिपोर्ट दर्ज, जांच शुरू
मेडिकल अवकाश पर गए बाबू जब काम पर वापस लौटा तो प्रभारी प्रधानाचार्य ने उससे चिकित्सा प्रमाण पत्र दाखिल करने को कहा। इस बाबू आग बबूला हो गया। आरोप है कि उसने प्रधानाचार्य कक्ष पर ताला जड़ दिया। साथ ही प्रभारी प्रधानाचार्य को जान से मारने की धमकी तक दे डाली।

घटना चंपावत जिले में टनकपुर क्षेत्र की है। राधे हरि राजकीय इंटर कॉलेज में तैनात बाबू पर प्रभारी प्रधानाचार्य के साथ अभद्रता व गाली गलौज करने का आरोप है। आरोप है कि बाबू ने प्रधानाचार्य कक्ष पर ताला जड़ दिया है। इसकी शिकायत पर एसडीएम से स्कूल का निरीक्षण किया। एसडीएम ने ताला जड़ने पर कर्मचारियों को खरीखोटी सुनाई और प्रधानाचार्य कक्ष खुलवाया। साथ ही कर्मचारियों को चेतावनी दी कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति हुई तो उनके खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जाएगी।
बताया गया कि जीआइसी में तैनात मुख्य प्रशासनिक अधिकारी केदार दत्त जोशी 22 जून तक चिकित्सा अवकाश पर थे। अवकाश से लौटने पर प्रभारी प्रधानाचार्य बद्री प्रसाद शर्मा ने उनसे चिकित्सा प्रमाण पत्र जमा करने को कहा। इस पर वह उनसे गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि बाबू ने प्रधानाचार्य को जान से मारने और व मुंह पर कालिख पोतने की धमकी दी। बाबू ने यह भी कहा कि आज तक सीईओ उनका कुछ नहीं कर पाए तो तुम क्या कर लोगे। प्रभारी प्रधानाचार्य ने इसकी शिकायत पुलिस में करने के साथ डीएम, एसडीएम व मुख्य शिक्षा अधिकारी से की।
शुक्रवार को पुलिस ने प्रधानाचार्य से गाली गलौज व सर फोड़ने की धमकी देने पर बाबू केदार जोशी के खिलाफ की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया। वहीं एसडीएम हिमांशु कफल्टिया ने स्कूल का निरीक्षण कर उपस्थिति पंजिका को चेक किया। बाबू की ओर से बगैर मेडिकल प्रमाण पत्र जमा किए ही उपस्थिति दर्ज करने पर एसडीएम ने कड़ा रुख अपनाया। उन्होंने बाबू की उपस्थिति को काटते हुए अनुपस्थित कर दिया। साथ ही कर्मचारियों से कहा कि स्कूल में किसी तरह की राजनीति नहीं होनी चाहिए। सभी कर्मचारी एक दूसरे के पद का सम्मान करें। बाबू द्वारा स्कूल की चाबियों को अपने साथ घर ले जाने पर एसडीएम ने नाराजगी जताई। साथ ही जमकर फटकार भी लगाई।
चम्पावत के जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी ने प्रभारी प्रधानाचार्य की शिकायत का संज्ञान लेते हुए मुख्य शिक्षा अधिकारी को मामले की जांच सौंपी है। उन्होंने जल्द से जल्द जांच कर रिपोर्ट सौंपने को कहा। डीएम ने कहा कि बाबू की ओर से स्कूल में इस तरह से अपने सीनियर के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करना गलत है। जांच कर मामले में कार्रवाई की जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।