सरकारी वाहनों का दुरुपयोग बंद करें अफसरः रविंद्र सिंह आनंद
उत्तराखंड में आज आम आदमी पार्टी के गढ़वाल मीडिया प्रभारी रविंद्र सिंह आनंद ने एक बयान जारी कर कहा कि शासन को आवंटित राज्य संपत्ति विभाग की ओर से वाहनों का दुरुपयोग हो रहा है।

उन्होंने कहा पूर्व में भी सरकारी वाहनों में अफसरों के बच्चों को सुबह स्कूल छोड़ने एवं छुट्टी होने पर घर छोड़ने की बात भी जगजाहिर है। उत्तराखंड के अधिकारी अफसर मदमस्त हो गए हैं ,क्योंकि राज्य सरकार का नेतृत्व बहुत कमजोर है। उन्होंने आगे कहा कि सिर्फ गाड़ियां ही नहीं, इन अफसरों द्वारा निचले कर्मचारियों का कई प्रकार से मानसिक उत्पीड़न किया जाता है। उन कर्मचारियों से घर के काम भी करवाए जाते हैं जो सरासर गलत है।
उन्होंने आगे कहा कि मुख्य्मंत्री पुष्कर सिंह धामी को ज्यादा अनुभव नहीं है। इसलिए नौकरशाह सिर पर चढ़ गए हैं। यह उत्तराखंड की जनता के गाढे़ खून पसीने की कमाई के पैसे का दुरुपयोग है। जहां एक ओर प्रदेश कर्ज के तले दब रहा है, वहीं दूसरी ओर अफसर मौज उड़ा रहे हैं। उन्होंने कहा उत्तराखंड की प्रगति के लिए यह अच्छे संकेत नहीं है। सरकारी ईंधन एवं सरकारी चालक का दुरुपयोग बंद होना चाहिए। ऐसे बेलगाम अधिकारियों पर लगाम कसी जानी चाहिए, जो सरकारी वाहनों को निजी मानते हुए उनके दुरुपयोग के साथ ही कर्मचारियों का शोषण करते हैं।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।