मसूरी के स्कूल में विदेशी छात्रा से शिक्षक ने की छेड़छाड़, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मसूरी शहर के नामी आवासीय स्कूल के हॉस्टल में शिक्षक पर विदेशी छात्रा से छेड़छाड़ के आरोप लगे हैं। छात्रा स्विट्जरलैंड की है, जो 12वीं में पढ़ती है।

इसके बाद पुलिस टीम स्कूल पहुंची और पीड़ित छात्रा से पूछताछ की। पीड़िता ने आरोप लगाया कि शिक्षक सोनम शिरिंग गलत इरादे से उसके कमरे में घुसा और उसने उसके साथ छेड़छाड़ की। छात्रा ने पुलिस को बताया कि किसी तरह उसने शिक्षक से खुद को बचाया और स्कूल के स्टाफ को सूचना दी।
पुलिस ने बताया किआरोपों की शुरुआती जांच के बाद आरोपी सोनम शिरिंग पुत्र सन्डुप (35 वर्ष) निवासी तिब्बतन सेटलमेंट टिकीलिंग सहस्रधारा रोड, देहरादून को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के खिलाफ पॉक्सो ऐक्ट में मुकदमा दर्ज किया गया है। इस पूरे मामले की जांच महिला दारोगा पिंकी पंवार करेंगी। बताया जा रहा है कि शिक्षक शादीशुदा है। वह चार साल से स्कूल में पढ़ा रहा है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।