इंतजार की घड़ियां हो रही खत्म, आज से उत्तराखंड में शुरू हो रहा है बारिश का दौर, तपती गर्मी से मिलेगी निजात
जून माह में अब तपती गर्मी से कुछ निजात मिलने की संभवना है। फिलहाल 15 जून की सुबह से देहरादून सहित अधिकांश स्थानों में धूप खिली है। देर शाम से मौसम में बदलाव होगा और पूरे प्रदेशभर में बारिश का दौर शुरू होने जा रहा है।

मौसम का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, आज उत्तराखंड के पर्वतीय इलाकों के साथ ही मैदानी क्षेत्र में कहीं कहीं हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कल 16 जून को कहीं कहीं तेज बौछारें गिरेंगी। साथ ही अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश का ये क्रम 17, 18 और 19 जून को भी जारी रहेगा।
19 जून तक यलो अलर्ट
मौसम विभाग ने आज से 19 जून तक के लिए बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। उत्तराखंड में इन दिनों कहीं कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चकमने, तेज बौछारें गिरने, तेज आंधी चलने की संभावना जताई गई है। आज हवा की रफ्तार 50 से लेकर 70 किलोमीटर प्रतिघंटा तक हो सकती है। इसके बाद के दिनों में ये रफ्तार करीब 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकती है। हवा के चलते पेड़, फसल आदि को नुकसान पहुंच सकता है। वहीं, बारिश के चलते नदी नालों के किनारे रहने वालों को सचेत रहने को कहा गया है। साथ ही पर्वतीय क्षेत्र में भूस्खलन की घटनाओं का भी अंदेशा है।
तापमान की स्थिति
यदि हम आज यानि कि बुधवार 15 जून के तापमान की बात करें तो देहरादून में सुबह दस बजे तक अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस के करीब था। इसके अधिकतम 39 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है। न्यूनतम तापमान 26 डिग्री तक रह सकता है। 16 जून को अधिकतम तापमान 37 डिग्री और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री, 17 जून को अधिकतम तापमान 34 डिग्री और न्यूनतम तापमान 24 डिग्री, 18 जून को अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम तापमान 23 डिग्री, 19 और 20 जून को अधिकतम तापमान 29 डिग्री और न्यूनतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस तक रहने की संभावना है।