उत्तराखंड मौसमः दो दिन पड़ेगी भीषण गर्मी, फिर 15 जून से शुरू होगा बारिश का दौर, हर दिन कम होता जाएगा तापमान
इस बार गर्मियों के पिछले रिकॉर्ड या तो टूट रहे हैं, या फिर उसकी बराबरी हो रही है। दिल्ली की ही बात की जाए तो इस मौसम में अभी तक 25 दिन ऐसे रहे हैं, जब अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस या उससे अधिक दर्ज किया गया है।

मौसम का हाल
आज सोमवार 13 जून को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली जिले में कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश की संभावना है। शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। दिन में तेज झोंकेदार हवाएं चलने की संभावना है। दिन के समय तेज सतही हवाएं चलने की संभावना है। 14 जून को भी इसी तरह का मौसम रहने की संभावना है।
प्रदेशभर में बारिश का पूर्वानुमान
राज्य मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, 15 जून से प्रदेश भर में बारिश का पूर्वानुमान है। राज्य के जिलों में कहीं कहीं तेज बौछारों के साथ ही अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। बारिश का ये क्रम 18 जून तक चलेगा। इन दिनों राज्य के कुछ स्थानों पर दिन के समय तेज हवाएं चलने की संभावना है। ऐसे में इन दिनों उत्तराखंड में बारिश का यलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इस दौरान 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है। फिलहाल दो से तीन दिन तक उत्तराखंड के कुछ स्थानों पर अधिकतम तापमान 39 डिग्री से 41 डिग्री तक रहने की संभावना है। वहीं, पर्वतीय जिलों में अधिकतम तापमान 28 से 30 डिग्री तक रह सकता है। 15 जून से तापमान में गिरावट आनी शुरू हो जाएगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।