फिल्म अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने ग्राफिक एरा में मचाई धूम, देर तक नाचे छात्र और छात्राएं, चेतन भगत ने दी ये सलाह
अभिनेत्री उर्वशी रौतेला ने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए माता पिता के सम्मान को सबसे महत्वपूर्ण करार दिया। उन्होंने कहा कि जीवन में कामयाबी मिलने में समाज की भी भूमिका होती है। इसलिए जब कुछ बन जाएं, तो यह सबकी जिम्मेदारी है कि समाज को भी कुछ जरूर दें। उर्वशी ने अपने एनजीओ का उल्लेख करते हुए कहा कि बच्चों के चेहरे पर मुस्कान लाना उन्हें बहुत सुखद अहसास लगता है। उर्वशी ने ग्राफिक एरा के शानदार प्लेसमेंट और नई खोजों को देश भर में उत्तराखंड का गौरव बढ़ाने वाली उपलब्धि करार दिया। इसके बाद उर्वशी ने छात्राओं को मंच पर बुलाकर उनके साथ डांस शुरू कर दिया। मंच के सामने मौजूद हजारों छात्र-छात्राओं ने अपने बाड़ों में उनके साथ साथ देर तक नृत्य किया।
उपन्यासकार चेतन भगत ने देहरादून और ग्राफिक एरा आने को जिंदगी का बहुत सुखद अहसास बताया। उन्होंने कहा कि उनकी पहली किताब- फाइव प्वाइंट समवन, उन बच्चों पर थी, जिन्हें समाज को कोई उम्मीद नहीं थी। इस किताब को बहुत ज्यादा पसंद किया गया। उन्होंने कहा कि अगर आप कुछ भी नहीं करेंगे, तो आलोचना नहीं होगी। आलोचना के डर से आगे बढ़ना और कुछ अच्छा व नया करना बंद नहीं किया जा सकता। कार्यक्रम में ग्राफिक एरा ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस के अध्यक्ष डॉ कमल घनशाला, मैनेजमेंट बोर्ड की वरिष्ठ पदाधिकारी राखी घनशाला, वाइस चांसलर डॉ एच एन नागराजा, महानिदेशक डॉ संजय जसोला और अन्य पदाधिकारी मौजूद थे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।