बीजेपी से निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के बयान की आंच जम्मू कश्मीर पहुंची, सांप्रदायिक तनाव के बाद भद्रवाह में कर्फ्यू, सेना बुलाई गई
बीजेपी की निलंबित प्रवक्ता नुपुर शर्मा के पैगंबर मुहम्मद पर दिए गए बयान की आंच अब जम्मू-कश्मीर तक पहुंच चुकी है। जम्मू-कश्मीर के डोडा जिले के भद्रवाह शहर में कुछ तत्वों द्वारा सांप्रदायिक तनाव पैदा करने के प्रयासों को लेकर कर्फ्यू लगा दिया गया है।
स्थानीय प्रशासन के अधिकारियों ने बताया कि शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा करने की कोशिशों के बाद कर्फ्यू लगाया गया है। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले शहर में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है। बताया जा रहा है कि पैगंबर मुहम्मद पर अपमानजनक टिप्पणी के बाद जम्मू के डोडा जिले में एक मस्जिद से इस बयान के खिलाफ सांप्रदायिक बयान जारी किया गया। इससे सांप्रदायिक तनाव फैल गया है। आलम यह कि यहां सेना को स्थिति संभालना पड़ रहा है।
जिले के भद्रवाह शहर में सांप्रदायिक तनाव पैदा होने के बाद शहर में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सेना फ्लैग मार्च करने वाली है। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने कहा कि वे स्थिति पर कड़ी नजर रख रहे हैं और कानून-व्यवस्था का उल्लंघन करने वाले किसी भी व्यक्ति के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। सांप्रदायिक रूप से संवेदनशील माने जाने वाले कस्बे में बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है।
अधिकारियों ने बताया कि गुरुवार शाम इलाके में एक मस्जिद से कथित भड़काऊ भाषण देने के बाद तनाव फैल गया था। पुलिस ने कथित भड़काऊ भाषणों को लेकर केस दर्ज कर लिया है। एक अधिकारी ने कहा कि सांप्रदायिक तनाव को देखते हुए एहतियात के तौर पर कर्फ्यू लगा दिया गया है। शांति सुनिश्चित करने के लिए इलाके में अतिरिक्त सुरक्षाकर्मी तैनात किए गए हैं। अधिकारियों के अनुसार, निलंबित भाजपा प्रवक्ता नुपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ की गई अपमानजनक टिप्पणी के विरोध में भड़काऊ भाषण दिए गए थे। भड़काऊ भाषणों के कथित वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गए।
एक अधिकारी ने बताया कि इस मामले में आईपीसी की धारा 295-ए (जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण कृत्य, किसी भी वर्ग की धार्मिक भावनाओं को उसके धर्म या धार्मिक विश्वासों का अपमान करने के इरादे से) और 506 के तहत भद्रवाह थाने में मामला दर्ज किया गया है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।