कांग्रेस नेता सूर्यकांत धस्माना को बड़ी जिम्मेदारी, नवसंकल्प जिला कार्यशालाओं के लिए बनाया मुख्य समन्वयक
उदयपुर में कांग्रेस पार्टी के चिंतन शिविर में नवसंकल्प ऐलान में शामिल पार्टी के निर्णयों को देश के प्रत्येक कांग्रेसी कार्यकर्ता तक पहुंचाने के लिए पहले उत्तराखंड में राज्य स्तर के बाद अब जिला महानगर व ब्लॉक तथा बूथ स्तर तक पहुंचाने के प्रयास आरंभ हो गए हैं।
उत्तराखंड में राज्य स्तरीय नवसंकल्प क्रियान्वयन कार्यशाला आयोजित करने के बाद पार्टी ने प्रदेश उपाध्यक्ष व राज्य स्तरीय कार्यशाला के संयोजक सूर्यकांत धस्माना को अब राज्य के हर जिले में जिला स्तरीय कार्यशालाएं आयोजित करने के लिए राज्य का मुख्य समन्वयक नियुक्त किया है। धस्माना ने अपनी नियुक्ति की पुष्टि करते हुए बताया कि वे कल रविवार को इस संबंध में पार्टी मुख्यालय राजपुर रोड में एक पत्रकार वार्ता कर कार्यशालाओं के बारे में विस्तार से खुलासा करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी की आगामी रणनीति के बारे में भी चर्चा करेंगे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।