अरविंद केजरीवाल से मिले उत्तराखंड के नव नियुक्त आप पदाधिकारी, आगामी रणनीति पर चर्चा
इस दौरान अरविंद केजरीवाल ने आम आदमी पार्टी को बूथ स्तर तक अगले चार महीने में एक कैडर बेस्ड पार्टी में स्थापित करने के लिए सभी उपस्थित पदाधिकारियों को सुझाव दिए। साथ ही कहा कि चुनाव के मैदान में हार और जीत दो पहलू हैं। हार से बिलकुल भी घुटने टेकने की जरूरत नही है। हम दिल्ली और पंजाब मे जो मॉडल सरकार का लेकर आए हैं, भविष्य में आम आदमी पार्टी की सरकार के माध्यम से वो पूरे देश का मॉडल बनेगा। इसके लिए इस समय देवभूमि उत्तराखंड में मेहनत करने की जरूरत है।
केजरीवाल ने आगे कहा कि उत्तराखंड में चारधाम के पूरे देश के श्रद्धालु आते हैं। अगले 2027 में आप को सफलता मिले इसके लिए अभी से मेहनत की जानी चाहिए। अगले चार महीने में बूथ स्तर पर पार्टी का कैडर तैयार किया जाए। अगर हम इसको ले तो कोई भी चुनाव नही हार सकता। उन्होंने कर्नल कोठियाल को लेकर कहा कि राजनेतिक दलों में आने और जाने के लिए दरवाजे खुले रहते हैं। किसी के जाने से कोई बहुत फर्क नही पड़ता। कुछ लोगों का पार्टी छोड़ जाना कोई बड़ी घटना नही है राजनैतिक दलों में लोग आते जाते रहते हैं, आम आदमी पार्टी अपनी कट्टर ईमानदारी, देशभक्ति और इंसानियत के नारे के साथ उत्तराखंड की जनता के विकास के लिए पुनः संघर्ष करेगी।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।