यूपी के डीजीपी पर गिरी योगी की गाज, आदेशों की अवहेलना पर हटाया
उत्तर प्रदेश में योगी आदित्यनाथ की सरकार की सबसे बड़ी गाज पुलिस महानिदेशक मुकुल गोयल पर गिरी है। उन्हें आदेशों की अवहेलना करने और कामकाज में रुचि न लेने पर हटा दिया गया है।
मुकुल गोयल ने जुलाई 2021 में यूपी के पुलिस प्रमुख का पद संभाला था। पद संभालते समय उन्होंने कहा था कि वह अपराध पर नियंत्रण करेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि पुलिसकर्मी संवेदनशील रहें। उन्होंने कहा था कि प्रयास रहेगा कि पुलिस राज्य के लोगों से जुड़ी रहे। गोयल इससे पहले अल्मोड़ा, जालौन, मैनपुरी, हाथरस, आजमगढ़, गोरखपुर, वाराणसी, सहारनपुर और मेरठ जिले के एसपी/एसएसपी के तौर पर सेवाएं दे चुके हैं।
मुकुल गोयल इससे पहले काफी विवादों में भी रह चुके हैं। कुछ ऐसी घटनाएं घटित हुईं, जब उनकी कार्यशैली पर भी सवाल उठे। इसी कड़ी में साल 2000 में मुकुल गोयल को उस समय एसएसपी के पद से सस्पेंड कर दिया गया था, जब पूर्व बीजेपी विधायक निर्भय पाल शर्मा की सहारनपुर में हत्या हो गई थी। वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो साल 2006 के कथित पुलिस भर्ती घोटाले में कुल 25 आइपीएस अधिकारियों का नाम सामने आए थे। इसमें मुकुल गोयल का नाम भी शामिल था।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।