श्रीलंका में हिंसाः पांच मौत, 200 घायल, पूर्व पीएम महिंदा राजपक्षे ने परिवार सहित छोड़ा घर, नेवल बेस में ली शरण
श्रीलंका में सोमवार को हुई हिंसा में पांच लोग मारे गए और कम से कम 200 घायल हो गए। आर्थिक संकट के बाद सरकार विरोधी प्रदर्शनकारी राष्ट्रपति गोटाबाया राजपक्षे से इस्तीफे की मांग कर रहे थे।
कोलंबो में सोमवार को सत्ताधारी पार्टी के सांसद अमरकीर्ती अथुकोराला ने अपनी गाड़ी का रास्ता रोक रहे प्रदर्शनकारियों पर गोली चला दी, जिससे 27 साल के लड़के की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए। इसके बाद सांसद की भी मौत हो गई। पुलिस का कहा कहना है कि सांसद ने खुद अपनी जान ले ली। सांसद का बॉडीगार्ड भी मारा गया, लेकिन यह साफ नहीं है कि कैसे।
राजपक्षे के पैतृक गांव मेदा मुलाना में भीड़ ने विवादित राजपक्षे म्यूजियम पर हमला किया। इसे बनाने में आधा मिलियन डॉलर खर्च किए गए थे। इस पर हुए खर्चे में सरकारी पैसा लगने के मामले में एक कोर्ट का मुकदमा लंबित है। गुस्साई सरकार-विरोधी प्रदर्शनकारी भीड़ ने गुस्साई सरकार विरोधी भीड़ ने प्रधानमंत्री आवास के पास की छिछली बीरा झील में दर्जनों सरकार समर्थकों को धक्का दे दिया। एक व्यक्ति ने कहा कि मैं इसलिए आया क्योंकि मुझे महिंदा से काम मिला था। उन्होंने बेहद प्रदूषित इस झील से बाहर निकलने की अनुमति दिए जाने के लिए मुझसे प्रार्थना की थी। सोमवार देर रात पुलिस ने दर्जनों व्यक्ति को उस आदमी के साथ झील से निकाल कर अस्पताल में भर्ती करवाया।
पुलिस ने उस आदमी समेत कई दर्जनों लोगों की जान बचाई, लेकिन उन्हें सरकार विरोधियों ने बुरी तरह मारा। तीन पिक-अप ट्रकों को भी भीड़ ने झील में धक्का दे दिया। इसके साथ ही उस दो बसों को भी झील में धक्का दे दिया, जो राजपक्षे के विश्वासपात्रों ने प्रयोग की थीं। महिंदा राजपक्षे के बच्चों के करीबी साथी के मालिकाना हक वाले एक होटल को भी आग लगा दी गई। इस होटल में एक खड़ी लैंबॉर्गिनी कार भी आग के हवाले कर दी गई।
पुलिस का कहना है कि सभी विदेशी मेहमान सुरक्षित हैं। वहीं राजधानी कोलंबो में नेशनल हॉस्पिटल के डॉक्टरों ने झड़प में घायल सरकार समर्थकों को बचाने के लिए बीच-बचाव किया जो राजपक्षे परिवार के खिलाफ हो रहे प्रदर्शनों में घायल हो गए थे। अस्पताल की इमरजेंसी यूनिट का रास्ता रोक रही भीड़ से एक डॉक्टर ने चिल्लाकर कहा- वो शायद खूनी हो सकते हैं, लेकिन हमारे लिए मरीज हैं जिनका पहले इलाज किया जाना चाहिए।
कोलंबो के केवल नेशनल अस्पताल में 219 को दाखिल करवाया गया। इनमें से 5 का इंटेन्सिव केयर यूनिट में इलाज चल रहा है। अस्पताल प्रवक्ता पुष्पा सोयसा ने AFP को बताया कि सरकारी कर्मचारियों को अस्पताल के भीतर ले जाने के लिए सैनिकों को अस्पताल के बाहर भीड़ द्वारा लगाया ताला बलपूर्वक तोड़ना पड़ा।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।