महंगाई का एक और झटका, घरेलू गैस सिलेंडर के बढ़े दाम, उत्तराखंड में एक हजार रुपये के पार
मई माह में तेल कंपनियों ने एक बार फिर से महंगाई का झटका दिया है। इस बार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में करीब 50 रुपये का इजाफा किया गया।
इससे पहले एक मई को 19 किलो के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 102.50 रुपये का इजाफा किया गया था। इससे अब होटल, रेस्टोरेंट में खाना भी महंगा हो गया। आठ माह के भीतर कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में 618.50 रुपये का इजाफा किया गया है। राजधानी दिल्ली में 19 किलो के गैस सिलेंडर की कीमत 2355.50 रुपये है। पहले तक ये सिलेंडर दिल्ली में 2253 रुपये का मिलता था। वहीं 5 किलो का एलपीजी सिलेंडर 655 रुपये में मिल रहा है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 2398.50 रुपये है। वहीं, पांच किलो के सिलेंडर की कीमत 666 रुपये है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।