पश्चिम बंगाल में बोले गृह मंत्री अमित शाह, कोरोना खत्म होते ही लागू करेंगे संशोधित नागरिकता कानून, ममता बोलीं-फालतू बात
पश्चिम बंगाल के दौरे पहुंचे अमित शाह ने संशोधित नागरिकता कानून को लागू करने को लेकर गुरुवार को बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि संशोधित नागरिकता कानून एक वास्तविकता है और तृणमूल कांग्रेस इसको लेकर कुछ नहीं कर सकती।
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी जिले में शाह ने कहा कि तृणमूल कांग्रेस यह अफवाह फैला रही है कि नागरिकता कानून कभी भी जमीनी धरातल पर नहीं उतरेगा, लेकिन मैं उन्हें बता देना चाहता हूं कि हम सीएए को लागू करेंगे। जब कोविड महामारी खत्म हो जाएगी, इसे लागू किया जाएगा। ममता दीदी घुसपैठ चाहती हैं, लेकिन सीएए एक हकीकत है, जिसको अमल में लाया जाएगा।
शाह ने कहा, मैं आज उत्तरी बंगाल आया हूं। मैं यह कहना चाहता हूं कि जितनी जल्दी कोविड महामारी खत्म होगी। हम संशोधित नागरिकता कानून को लागू करेंगे। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने इस पर प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यही उनकी योजना है। वो संसद में बिल क्यों नहीं ला रहे हैं। वो 2024 में वापस सत्ता में नहीं लौट रहे हैं। यह मैं आपको बता देना चाहती हूं। मैं नहीं चाहती कि किसी के नागरिकता के अधिकारों को कोई नुकसान पहुंचे। हमारी एकता ही हमारी ताकत है। वो एक साल बाद यहां आए हैं। हर बार आते हैं और ऐसी फालतू की बात करते हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।