विभिन्न राज्यों में चुनाव के मद्देनजर मिशन 2023 में जुटी बीजेपी, दो दिन राजस्थान में जुटेंगे पदाधिकारी
विभिन्न राज्यों में आगामी विधानसभा चुनावों के मद्देनजर बीजेपी ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसके तहत बीजेपी के दिग्गज नेता रणनीति बनाने में जुटे हुए हैं।
बीजेपी सूत्रों के मुताबिक, बैठक में गुजरात, हिमाचल प्रदेश, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान विधानसभा चुनावों की तैयारियों पर चर्चा होने की उम्मीद है। इस दौरान पार्टी के सदस्यता अभियान की भी रूपरेखा तैयार की जाएगी। इसके साथ ही बूथ स्तर पर पार्टी को और मजबूत बनाने की रणनीति पर भी चर्चा होगी। इसके साथ ही चंदा अभियान की भी समीक्षा की जाएगी। 21 मई को देश भर के प्रदेश संगठन महासचिवों की बैठक होगी। हिमाचल, गुजरात, कर्नाटक और मध्यप्रदेश में अभी भाजपा की सरकार है। वहीं, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में कांग्रेस की सरकार है। यहां के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत हैं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।