ईद की खुशिया मातम में बदली, कोटद्वार में दुर्गा देवी मंदिर के समीप नदी में बिजनौर के चार दोस्तों की डूबने से मौत
ईद की खुशियां मातम में बदल गई। उत्तराखंड के कोटद्वार में दुर्गा देवी मंदिर के समीप नहाने के दौरान चार दोस्तों की नदी में डूबने से मौत हो गई। ये सभी उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले के नगीना निवासी थे। इनमें एक किशोर भी था।

बताया जा रहा है कि पांच लोग सेंट्रो कार से कोटद्वार के इलाके में घूमने आए थे। खोह नदी में नहाने के दौरान हादसा हो गया। ये सभी साथी आमसौड़ व दुगड्डा के बीच खोह नदी पर नहाते हुए दुर्घटना के शिकार हुए। स्थानीय निवासियों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर एसडीआरएफ की टीम और दुगड्डा चौकी पुलिस पहुंची। पुलिस ने लोगों के चारों युवकों को नदी से बाहर निकाला।
पुलिस के मुताबिक, चारो युवको की पहचान नदीम (42 वर्ष) पुत्र अनीश, जेब (29 वर्ष) पुत्र शाहिद, गुड्डू (24 वर्ष) पुत्र शाहिद निवासी गण नियर पुलिस चौकी नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश व गालिब (15 वर्ष) पुत्र खालिद उम्र निवासी सीसी सराय नगीना बिजनौर उत्तर प्रदेश के रूप में हुई हैं। इस बीच, कोटद्वार-दुगड्डा के बीच खोह नदी पर बने लालपुल के पास एक शव बरामद हुआ। शव की पहचान अनिल भंडारी (48) साल के रूप में हुई है।