नंदा फाउंडेशन ने स्कूल में लगाए दो वाटर आरओ, छात्रों को वितरित की ड्रेस, सामुदायिक भवन में दिया कंप्यूटर
इस अवसर पर महालिंगम ने बताया कि गर्मी शुरू हो गई है। ऐसे में पीने के पानी की अधिक जरूरत होती है। बच्चों को शुद्ध पेयजल आपूर्ति के लिए यह प्यूरीफायर प्रदान किया जा रहा है। साथ ही स्कूल में निर्धन छात्रों के लिए यूनिफॉर्म वितरण किया जा रहा है। आशा है इससे बच्चो को शुद्ध पानी पीने को मिलेगा।
इस मौके पर सुरेंद्र सिंह कटारिया ने बताया कि यदि कोई छात्र उच्च शिक्षा प्राप्त करना चाहता है तो उसके लिए भी आर्थिक सहायता दी जाएगी। धनाभाव के कारण किसी भी छात्र को शिक्षा नही छोड़ने दी जाएगी। इस अवसर पर स्कूल के छात्र एवं स्टाफ के अलावा नंदा फाउंडेशन की सचिव नीलम ढौंडियाल उपस्थित थीं।
एक अन्य दूसरे कार्यक्रम में नंदा फाउंडेशन की ओर से कावली रोड छबील बाग स्थित अंबेडकर सामुदायिक भवन के प्रयोग के लिए सौ प्लास्टिक की कुर्सी, एक साउंड सिस्टम, एक कंप्यूटर सिस्टम, एक प्रोजेक्टर भेंट किया। यह समान ओएनजीसी की ओर से चलाए जा रहे सीएसआर कार्यक्रमों के कंपोनेंट प्लान के तहत एससी एसटी समुदाय के व्यक्तियों के लिए है। उसी के तहत यह सामान ओएनजीसी की ओर से प्रायोजित किया गया। इसे नंदा फाउंडेशन के सहयोग से सामुदायिक भवन के अध्यक्ष अशोक नेहरा ने प्राप्त किया।
अशोक नेहरा ने बताया था कि सामुदायिक भवन में हमारे समाज के बहुत से कार्यक्रम आयोजित किए जाते हैं, लेकिन हमारे पास बैठने के लिए कुर्सियां, साउंड सिस्टम आदि कुछ भी नहीं था। ऐसे में ये व्यवस्था किराए पर करनी पड़ती थी। उनके अनुरोध पर नंदा फाउंडेशन ने यह सामान उपलब्ध कराया है। इसके लिए नंदा फाउंडेशन धन्यवाद के पात्र हैं। उन्होंने कहा कि कंप्यूटर सिस्टम से उनके समाज के बच्चो को कम्प्यूटर सीखने की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही उन्होंने कहा कि हमें सामुदायिक भवन में होने वाले कार्यक्रमों में भोजन बनाने के बर्तन एवं क्रोकरी की भी आवश्यकता है। इसके लिए भी व्यवस्था कराने की कृपा करें।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद विशाल कुमार भी उपस्थित थे। उन्होंने कहा की उनका समाज बहुत गरीब है। जोकि अपने कार्यक्रमों के लिए इसी सामुदायिक भवन का प्रयोग करता है। इसमें सामान न होने से बहुत परेशानी होती है। अब कुछ राहत मिलेगी। उन्होंने कहा कि उनके समाज की बहुत सी महिलाओं ने कोरोना मे अपने परिवार के मुखिया को गंवा दिया है। उन्होंने अपने प्रयास से उनको सिलाई की ट्रेनिंग दिलाई। उनके पास सिलाई मशीन नही है। यदि उनके लिए मशीन की व्यवस्था हो जाए तो वो सब अपने परिवार का यापन कर सकेंगी।
उन्होंने इस सामान प्रदान करने के लिए धन्यवाद दिया। इस अवसर पर ओएनजीसी के कंपोनेंट् प्लान के चेयरमैन जगमोहन, सचिव रणवीर तोमर, सीनियर ऑफिसर (एचआर) अनिल कुमार, पूर्व चेयरमैन ताराचंद ने भी इस मौके पर विचार रखे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।