उत्तराखंड के पहाड़ों में कहीं हल्की बारिश और कहीं हिमपात, सूख रहे मैदान, तीन दिन का रेस्ट, फिर होगी बारिश
इन दिनों उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्र में ऊंची चोटियों में हल्का हिमपात भी हो रहा है। वहीं, कई जिलों में हल्की बारिश भी देखने को मिली। इसके उलट मैदानी क्षेत्र सूखे निकल गए।

ऐसा रहा उत्तराखंड का मौसम
शुक्रवार को भी उत्तराखंड में मौसम का मिजाज कुछ बदला-बदला रहा। कहीं आंशिक बादलों के साथ धूप खिली तो कहीं हल्की बारिश और हिमपात हुआ। केदारनाथ और बदरीनाथ की चोटियों पर हल्के हिमपात के बाद गंगोत्री, यमुनोत्री में भी बर्फबारी हुई। हेमकुंड साहिब के साथ ही कुमाऊं में भी उच्च हिमालयी क्षेत्रों में हिमपात हुआ। प्रदेश में पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बीते तीन दिन से बादल मंडरा रहे हैं। हालांकि, मैदानों में ज्यादातर स्थानों पर आसमान साफ है और धूप खिल रही है। पहाड़ों में तेज हवाओं के साथ बारिश और ओलावृष्टि के कई दौर हो चुके हैं। उत्तरकाशी और चमोली में कई स्थानों पर बारिश और ओलावृष्टि हुई। जबकि, देहरादून में भी हल्की बौछार पड़ीं।
कुमाऊं में मुनस्यारी के मिलम में करीब एक फीट तक हिमपात हो चुका है। पंचाचूली, राजरंभा, हंसलिंग, सिदम धार, छिपलाकोट, दारमा और व्यास में हिमपात हो रहा है। उच्च हिमालय में हिमपात के बाद ठंडी हवाएं चलने का असर समूचे पर्वतीय इलाकों में रहा। वहीं रामगंगा नदी घाटी क्षेत्र, तल्ला जोहार, बेरीनाग तहसील व डीडीहाट तहसील क्षेत्रों में बारिश होने से जंगलों में लगी आग भी बुझ गई है। पहाड़ों में धधक रहे जंगलों को बारिश व ओलावृष्टि ने राहत दी है।
मौसम का पूर्वानुमान
मौसम के करवट बदलने से ज्यादातर इलाकों में तापमान में कमी आई है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, आज भी उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ में कहीं-कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। हालांकि, मैदानी इलाकों में आसमान साफ रहने का अनुमान है। इसके बाद 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विज्ञान केंद्र का अनुमान है कि 20 अप्रैल से एक बार फिर से मौसम में बदलाव आ सकता है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले में कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश गर्जन के साथ हो सकती है। अन्य पर्वतीय क्षेत्र में भी कहीं कहीं बहुत हल्की से हल्की बारिश हो सकती है। राज्य के मैदानी क्षेत्र में मौसम शुष्क रहने की संभाीवना है।
Bhanu Bangwal
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।