ग्राफिक एरा में अचीवर्स मीट, ग्रुप के अध्यक्ष डॉ घनशाला ने गाए गीत, बोले- कार्य में आनंद पाने वाले जाते हैं ऊंचाई तक
ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के देहरादून, भीमताल व हल्द्वानी परिसर के टॉपर्स को संबोधित करते हुए डॉ घनशाला ने कहा कि नई शिक्षा नीति में एक ही समय अवधि में दो डिग्री लेने और क्रेडिट आधारित प्रणाली से शिक्षा जगत में काफी बदलाव आएंगे। इस व्यवस्था में छात्र-छात्रओं को अपने कोर्स के क्रेडिट्स पूरे करने होंगे, भले ही वे किसी भी विश्वविद्यालय में कोर्स पूरा करें। बहुत जल्द शिक्षा प्रणाली डिजिटल हो जाएगी, जिससे छात्र दुनिया भर के विभिन्न विश्वविद्यालयों से पढ़ायी कर सकेंगे।
भविष्य की संभावनाओं के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा कि सीबीसीएस एक नया चलन बनने जा रहा है जो शिक्षा को प्रतिस्पर्धा से भरी आभासी दुनिया में ले जाएगा। भविष्य में सर्टिफिकेट कोर्स और विदेशी इंटर्नशिप प्रोग्राम फिर से शुरू होंगे। उन्होंने एचीवर्स के अभिभावकों को बधाई देते हुए कहा कि अपने बच्चों के नाम से जाना जाना बहुत खुशी का अहसास कराता है।
डॉ. घनशाला ने गीत गाकर बांधा समा
अचीवर्स मीट में डॉ. कमल घनशाला ने भी कुछ गीत गाए- ओ राही ओ राही रूक जाना नहीं तू कहीं हार के… कांटों पर चलकर मिलेंगे साये बहार के….। अपने शिक्षक और विश्वविद्यालय के संस्थापक अध्यक्ष को गाते देखकर टॉपर्स भी खुशी से झूम उठे। टापर्स और अभिभावकों ने भी गुनगुना कर उनका साथ दिया। इन गानों पर सभागार देर तक तालियों की गड़गड़ाहट से गूंजता रहा। समारोह में एक विशाल केक भी काटा गया। इससे पहले यूनिवर्सिटी पहुंचने पर डॉ घनशाला को फूलों से जोरदार स्वागत किया गया।
पुलिस की जवान प्रीति को किया सम्मानित
ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के के.पी. नौटियाल सभागार में आयोजित इस समारोह में दक्षिणी अफ्रीकी महाद्वीप के सबसे शिखर क्लीमंजारो पर ग्राफिक एरा का ध्वज फहराने वाली उत्तराखंड पुलिस की जवान प्रीति मल्ल को सम्मानित किया गया। प्रीति ने कहा कि डॉ कमल घनशाला की प्रेरणा ने इस कामयाबी ने एक बड़ा किरदार निभाया है।
छात्रों ने की सीधी बात
एचीवर्स मीट में टॉपर्स छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों ने डॉ कमल घनशाला से सीधी बात की। वंशिका कुच्छल, शौर्य कोठियाल, निधि जैन, मयंक अग्रवाल, आसिम, नीरज पंत, मुकुल रावत, साक्षी पनेरू, दीक्षा अरोड़ा, सिद्धांत थपलियाल, दिव्यांशु बर्त्वाल, वर्तिका मित्तल आदि तमाम टॉपर्स इस मीट में शामिल हुए। समारोह में डॉ कमल घनशाला के संघर्षों, सफलताओं और दूसरों के दुर्ख दर्द बांटकर खुशियां बांटने पर एक डॉक्यूमेंट्री दिखाई गई। ग्राफिक एरा डीम्ड यूनिवर्सिटी के चांसलर डॉ आर सी जोशी, महानिदेशक डॉ संजय जसोला, कुलपति डॉ एच एन नागराजा, ग्राफिक एरा हिल यूनिर्सिटी के कुलपति डॉ जे. कुमार भी समारोह में शामिल हुए। संचालन साहिब सबलोक ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।