केजीएफ चैप्टर 2 ने पहले ही दिन मचा दिया धमाल, की रिकॉर्ड कमाई
साउथ स्टार यश की फिल्म केजीएफ चैप्टर 2 ने फैंस का फिर से दिल जीत लिया। फिल्म के रिलीज होते ही धूम मच गई है। आरआरआर के बाद अब केजीएफ 2 ने कमाई के मामले में भी रिकॉर्ड बनाने शुरू कर दिए।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/04/KGF-1.png)
धमाकेदार शुरुआत
फिल्म के रिलीज होने के बाद अब दर्शकों की निगाहें फिल्म के कलेक्शन पर टिकी हैं तो बता दें की फिल्म ने अपनी धमाकेदार शुरुआत के बाद पहले दिन का कलेक्शन 150 करोड़ किया है। कन्नड़ फिल्म से 35 करोड़ रुपये, तमिल से 12 करोड़ रुपये, केरला से 7.50 करोड़ रुपये , ऑनलाइन से 52 करोड़ रुपये है। इस फिल्म का कुल कलेक्शन 150 करोड़ रुपये बताया जा रहा है।
फिल्म को लेकर दर्शकों में क्रेज
केजीएफ 2 फिल्म का एक्शन अलग ही लेवल पर है। फिल्म में यश, संजय दत्त, रवीना टंडन और प्रकाश राज हैं। संजय दत्त का अंदाज बहुत ही घातक है। यही नहीं, केजीएफ के स्टार रॉकी अंग्रेजी बोलते नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही केजीएफ चैप्टर 2 के कलाकारों की फीस चर्चा में है। बता दें कि केजीएफ 2 के लिए यश की फीस 25 करोड़ रुपये बताई जा रही है, जबकि संजय दत्त को फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये मिले हैं। रवीना टंडन को फिल्म के दो करोड़ रुपये मिले हैं। फिल्म के डायरेक्टर प्रशांत नील को लगभग 18 करोड़ रुपये मिले हैं। फिल्म सीन और सीक्वेंसेस पर खूब खर्च किया गया है।
वीकेंड पर मिलेगा तगड़ा फायदा
खास बात यह है की लोगों में केजीएफ फिल्म का इतना क्रेज है कि पहले दिन ही सिनेमाघर फुल हो गए। दूसरा फिल्म को पहले दिन बैशाखी के अवकाश का पूरा लाभ मिला। दूसरे दिन गुड फ्राइडे मिल गया। इसके बाद वीकेंड शनिवार और संडे को भी ज्यादा दर्शक जुटने की संभावना है। फिल्म को लेकर फैंस लगाातर ट्विट्स भी कर रहे हैं। उम्मीद है की यह फिल्म भी जल्द एक नया रिकॉर्ड बनाएगी। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर चर्चाएं हो रही हैं उम्मीद जताई जा रही है की केजीएफ का तीसरा पार्ट भी जल्द बनाया जाएगा।
दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनने का सपना
रॉकी को अपनी मां से किए गया वादा जो पूरा करना है कि उसे दुनिया का सबसे अमीर आदमी बनना है। उसकी राह आसान नहीं है। उसके दुश्मनों की तादात बढ़ती जाती है। यहां रॉकी आंधी-तूफान की तरह आगे बढ़ता जा रहा है, एक मंजिल फतह करने के बाद वो दूसरी मंजिल पर जीत हासिल करता जाता है। उसे केजीएफ का सारा सोना चाहिए। गरुडा के वहशी भाई अधीरा (संजय दत्त) जिसकी तलवार खून की प्यासी है, उसका सबसे बड़ा दुश्मन है। इस लड़ाई में उसे पत्नी को भी खोना पड़ता है। उसे अधीरा साथ ही उसे देश की ईमानदार प्रधानमंत्री रमिका सेन (रवीना टंडन) के विरोध और आक्रोश का सामना करना पड़ता है। अधीरा का काम तमाम करने के बाद फिल्म क्लाइमैक्स में यह भी तय कर देती है कि ‘केजीएफ: चैप्टर 3’ की भी योजना है।
हालांकि फिल्म की लंबाई अगर 10-15 मिनट कम होती, तो कहानी और धारधार हो सकती थी। बैकग्राउंड म्यूजिक और सिनेमाटोग्राफी को फिल्म का प्लस पॉइंट कहना गलत न होगा। फिल्म में एक्शन और हिंसक दृश्यों की भरमार है, मगर उसके बीच में यश कहीं अपने डायलॉग्स तो कहीं कॉमिडी तो कहीं अपना जज्बाती पहलू दिखा कर उसे मनोरंजक बनाते जाते हैं। अधीरा के रूप में संजय दत्त सशक्त उपस्थिति दर्शाते हैं, तो वहीं रवीना टंडन चुनिंदा दृश्यों में बाजी मार ले जाती हैं। सूत्रधार के रूप में प्रकाश राज, सीबीआई अधिकारी के रूप में राव रमेश और अन्य सहयोगी कास्ट मजबूत है।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।