नफरत का एक और नमूनाः बहू ने चाय के साथ नहीं दिया नाश्ता, ससुर ने मारी गोली
एक ससुर को देखिए। आरोप है कि बहू ने चाय के साथ नाश्ता नहीं परोसा तो उसने बहू को गोली मार दी। हालांकि महिला की जान बच गई और उसका इलाज चल रहा है।
घटना महाराष्ट्र के ठाणे का है। यहां एक ससुर ने कथित तौर पर अपनी रिवॉल्वर से बहू को गोली मार दी। महिला को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला का कूसर सिर्फ इतना था कि उन्होंने ससुर को चाय के साथ नाश्ता नहीं परोसा था। बताया गया है कि कि 42 वर्षीय महिला के पेट में गोली लगी है और उसका शहर के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारी संतोष घाटेकर ने कहा कि आरोपी काशीनाथ पांडुरंग पाटिल (76) के खिलाफ हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज करने के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। अधिकारी ने बताया कि आरोपी की एक अन्य बहू की ओर से इस संबंध में रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। घटना गुरुवार सुबह करीब साढ़े 11 बजे हुई। उन्होंने कहा कि आरोपी उस समय नाराज हो गया जब उसकी बहू ने सुबह की चाय के साथ उसे नाश्ता नहीं दिया।
पुलिस अधिकारी ने कहा कि बुजुर्ग ने रिवॉल्वर निकाली और अपनी बहू के पेट में गोली मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। परिवार के अन्य सदस्य उसे इलाज के लिए पास के अस्पताल ले गए। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि हमले के लिए कोई अन्य उकसावे का मामला भी था या नहीं।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।