हल्द्वानी में सैक्स रैकेट का भंडाफोड़, कोलकाता के दंपती किराए के मकान में चला रहे थे धंधा, आठ गिरफ्तार
नैनीताल जिले के हल्द्वानी में पुलिस एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग टीम एवं एसओजी की सुयक्त टीम ने सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ किया। इस रैकेट को कोलकाता के रहने वाले दंपती किराए के मकान में चला रहे थे।
![](https://loksaakshya.com/wp-content/uploads/2022/04/sex-1.png)
सीओ यातायात नैनीताल विभा दीक्षित और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सैल नैनीताल की प्रभारी लता बिष्ट, एसओजी प्रभारी नंदन सिंह रावत ने एक ज्वाइंट ऑपरेशन में हल्द्वानी शहर में सैक्स रैकेट चला रहे कोलकाता के दंपती को धर दबोचा। दबिश देने गई टीम ने किराए के मकान में संचालित सैक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए कुल आठ लोगों को हिरासत में लिया है। पूछताछ के दौरान एक महिला आसाम की पाई गई।
बताया गया कि एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग सेल को मिली एक गोपनीय सूचना के आधार पर लालडांट स्थित एक घर में उक्त छापेमारी की गई। मौके से कलकत्ता की रहने वाली महिला सरगना और उसके पति अनुरुल शेख को गिरफ्तार किया गया। इनके साथ आसाम के एक और दंपती को पुलिस ने दबोचा। इस महिला के पति का नाम अली हैदर है। गिरफ्तार तीसरी महिला भी कलकत्ता की है, जो ज्यादा पैसों के लालच में फंस कर हल्द्वानी आ गई थी। चौथी लड़की दिल्ली से यहां आई थी। इसके अलावा नैनीताल पुलिस ने काठगोदाम नई बस्ती निवासी ग्राहक शादाब व फैजल खान को भी गिरफ्तार किया है।
पुलिस के मुताबिक, अभियुक्त अनुरुल शेख और अली हैदर ग्राहक तलाश कर लाने का काम करते थे। महिला सरगना का एक ढाई साल का बेटा भी है। ये लोग लंबे समय से शहर में सक्रिय थे और हर एक से डेढ़ माह के बीच मकान बदल कर धंधा चला रहे थे। ये छापेमारी बुधवार की देर रात में की गई।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।