ग्राफिक एरा प्रेसिडेंट क्रिकेट कप, बीकॉम ऑनर्स और बीबीए की टीमों ने जीते खिताब
देहरादून में ग्राफिक एरा प्रेसिडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीकॉम ऑनर्स की लड़कियों की टीम ने रोमांचक प्रदर्शन कर डीम्ड की ही बीबीए की टीम को हराकर प्रेसिडेंट कप अपने नाम किया।
देहरादून में ग्राफिक एरा प्रेसिडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में डीम्ड यूनिवर्सिटी की बीकॉम ऑनर्स की लड़कियों की टीम ने रोमांचक प्रदर्शन कर डीम्ड की ही बीबीए की टीम को हराकर प्रेसिडेंट कप अपने नाम किया। वहीं छात्रों के बीबीए ( डीम्ड) और कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग (डीम्ड) की टीमों के बीच हुए कड़े मुकाबले में बीबीए की टीम ने प्रेसिडेंट कप पर कब्जा किया।बीकॉम (ऑनर्स ) की छात्रा खुशी ने ओवरऑल शानदार प्रदर्शन कर प्लेयर ऑफ मैच का खिताब अपने नाम किया। बीबीए के कुणाल ने 10 ओवरों में 25 रन बनाकर और साथ ही शानदार बॉलिंग करते हुए प्लेयर ऑफ द मैच बने। ग्राफिक एरा डीम्ड और ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी के छात्र, छात्राओं, फैकल्टी और स्टाफ मेंबर की 40 टीमों ने इस साल प्रेसिडेंट कप क्रिकेट टूर्नामेंट में प्रतिभाग किया। इसमें 32 लड़कों की और 8 लड़कियों की टीम शामिल रही।
2 हफ्तों तक चले इस टी-10 क्रिकेट टूर्नामेंट में दोनो यूनिवर्सिटी की टीमों के रोमांचक मुकाबले में डीम्ड यूनिवर्सिटी के लड़कों की बीबीए, सीएसई, एमसीए और हिल यूनिवर्सिटी की सीएसई की टीमें सेमीफाइनल तक पहुंची। डीम्ड यूनिवर्सिटी की लड़कियों की बीबीए, एम बी ए, बी कॉम (ऑनर्स) और ह्यूमैनिटिज विभाग की टीमों ने सेमीफाइनल में अपनी जगह बनायी।
डीम्ड यूनिवर्सिटी के क्रिकेट ग्राउंड में खेले गए इस टूर्नामेंट के फाइनल मैच का उद्घाटन डीम्ड यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार डॉ ए. के. मूर्ति ने किया। फाइनल मैच के दौरान बड़ी संख्या में छात्र छात्राओं के साथ फैकल्टी मेंबर उपस्थित रहे और अपनी-अपनी टीमों की हौसला अफजाई करते हुए दिखे।




