देखें वीडियो और सुनें, शंकर महादेवन ने रिलीज की ब्रेथलेस हनुमान चालिसा
भारत के मशहूर प्लेबैक सिंगर और बेहतरीन कंपोजर शंकर महादेवन के गीत और संगीत के दीवानों के लिए अब उनकी आवाज में ब्रेथलेस हनुमान चालिसा पेश है।
भारत के मशहूर प्लेबैक सिंगर और बेहतरीन कंपोजर शंकर महादेवन के गीत और संगीत के दीवानों के लिए अब उनकी आवाज में ब्रेथलेस हनुमान चालिसा पेश है। शंकर महादेवन अब तक संगीत की दुनिया में कई अवार्ड्स जीत चुके हैं। इसका कारण ये भी है कि शंकर महादेवन अपने संगीत के साथ अक्सर कोई न कोई एक्सपेरिमेंट करते ही रहते हैं। उनकी ब्रेथलेस एक्सपेरिमेंट में अब हनुमान चालिसा भी जुड़ गई है।कई साल पहले शंकर महादेवन ने गायकी में एक अभिनव प्रयोग करते हुए ब्रेथलेस का कॉन्सेप्ट बॉलीवुड में इंट्रोड्यूस किया था और एक एल्बम रिलीज की थी। अब उसी तर्ज पर शंकर महादेवन ने अपना पहला ब्रेथलेस हनुमान चालीसा वीडियो लांच किया है। उनके वीडियो को शेमारू भक्ति के एकाउंट से शेयर किया गया है। इसे शेयर करते हुए लिखा गया है कि- जय श्री राम। HanumanJayantiSpecial गायक – शंकर महादेवन जी के आवाज में रामभक्त बजरंगबली को समर्पित हनुमान चालीसा (ब्रेथ्लेस) रिलीज़ हो चुकी है। आप भी सुनिए वीडियो-





