बढ़ती बेरोजगारी और मंहगाई के विरोध में कांग्रेस ने निकाली पदयात्रा
बढ़ती महंगाई के विरोध में देहरादून में प्रदेश कांग्रेस कमेटी की ओर से पूर्व विधायक राजकुमार एवं देहरादून महानगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष लालचंद शर्मा की अध्यक्षता में इंदिरा कॉलोनी चुक्खूवाला से कुमार चौक तक पदयात्रा निकाली गई।
महंगाई हटाओ मार्च की अध्यक्षता कर रहे पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि सरकार लगातार अपने वादों से पीछे हट रही है। लगातार बढ़ रही बेरोजगारी, गरीबी को ध्यान में रखने के बजाय समाज को जातिवाद एवं धार्मिक भ्रामकता में उलझा रही है। आम जनता जो लगातार बढ़ ही बेरोजगारी के शिकंजे में है, जिसके पास आमदनी का कोई साधन मौजूद ना हो, ऊपर से निरंतर रूप से बढ़ती हुई महंगाई से जूझ रही है। सत्ता पर बैठी गूंगी और बहरी सरकार को से सुनाई या दिखाई नहीं दे रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में बेरोजगारी का आकड़ा आसमान छू रहा है। सरकार बेरोजगारी मिटाने के वादे को भूलकर बेरोजगारी बढ़ाने में जुट चुकी है। प्रदेश में स्वास्थ सेवाओं में लगे संविदा कर्मचारियों को बढ़ती मंहगाई के दौर में बेरोजगार कर दिया गया है। वह एक निंदनीय कदम है। सरकार को उन जल्द से जल्द उन बेरोजगारों को वापस से रोजगार में लाने के लिए काम करना चाहिए।
उन्होंने कहा कि पूरे देहरादून शहर में जगह-जगह सड़कें, गलियां, पुलिया व नाले क्षतिग्रस्त है। इनकी वजह से आए दिन शहर में आम जनता और राहगीरों को नए-नए हादसों से वाकिफ होना पड़ रहा है और कई जगह नई पाइप लाइन डलवाई गई थी, जिसके कार्य पूर्ण होने के पश्चात भी अब तक सड़कें क्षतिग्रस्त अवस्था में हैं। जो कि किसी बड़ी अनहोनी को न्योता दे रहे हैं। पूर्व विधायक राजकुमार ने कहा कि सरकार से अपील है कि शीघ्र शहर में जगह-जगह क्षतिग्रस्त सड़कों नालों को ठीक कराया जाए।
देहरादून कांग्रेस महानगर अध्यक्ष लालचंद शर्मा ने कहा कि पेट्रोल एवं डीजल के दाम बढ़ने से आमजन की कमर टूट गई है। इनके मूल्य बढ़ने से बाजार में हर वस्तु के मूल्य आसमान छू रहे हैं और वे मूल्य आम जनता के बजट से बाहर हैं। प्रदर्शन में पार्षद सविता सोनकर, पार्षद अर्जुन सोनकर, पार्षद निखिल कुमार, मुकेश सोनकर, यूथ प्रवक्ता अमनदीप सिंह बत्रा, यश रतूड़ी, हिमांशु लोधी, बिट्टू , अमित, अशोक, जगदीश शर्मा, प्रकाश शर्मा, दिनेश राय, राम सिंह, अंशु छेत्री, शिव सिंह, निर्मला देवी, अंजू, ममता, रंजना पाल, शानू देवी, सोना सोनकर, रीना सोनकर, शीतल गिरी, ओपी चौटाला, रंजीत सोनकर, विनोद सोनकर, बिट्टू आदि मौजूद रहे।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।