ग्राफिक एरा में इंडस्ट्री इंटर्फेस विषय पर व्याख्यान, प्रौद्योगिकी सिखाती है कार्यकुशलताः अभय
बेरोजगार बनाने के बजाय उन्हें व्यवसायिक कुशल बना दिया है।
प्रौद्योगिकी की महत्ता पर जोर देते हुए उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी हमें कार्यकुशलता सिखाती है तथा काम में निपुणता लाती है। बड़ी कंपनियों द्वारा फ्रैशर्स को नौकरी देने के कारणों को बताते हुए अभय लम्बा ने कहा की फ्रैशर्स जल्दी सीखने वाले होते है मल्टीटास्किंग कर सकते है और नई तकनीकों को अपना लेते है। उन्होंने साझा किया की कैसे कैरियर में विविधता पेशेवर कौशल को बढ़ाती है और समस्या समाधान दृष्टिकोण विकसित करती है।
अभय लम्बा ने कहा कि विश्वविद्यालय में बिताया समय हमें प्रफेशनल स्किल्स इनोवेशन टेक्निकल स्किल्स नेट्वर्किंग सीखने का मौका देता है। मेजर जेनरल प्रफेसर डॉक्टर ओ. पी. सोनी ने कार्यक्रम में धन्यवाद ज्ञापन प्रस्तुत किया। डायरेक्टर जनरल ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी प्रो. (डॉ.) संजय जसोला, वाइस चांसलर ग्राफिक एरा यूनिवर्सिटी प्रो. (डॉ.) एच. एन. नागराजा, वाइस चांसलर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी प्रो. (डॉ.) जे. कुमार, विभागाध्यक्ष, अधापक और छात्र छात्राएँ सत्र में मौजूद रहे। सत्र का संचलन महक सेठी ने किया।
लोकसाक्ष्य पोर्टल पाठकों के सहयोग से चलाया जा रहा है। इसमें लेख, रचनाएं आमंत्रित हैं। शर्त है कि आपकी भेजी सामग्री पहले किसी सोशल मीडिया में न लगी हो। आप विज्ञापन व अन्य आर्थिक सहयोग भी कर सकते हैं।
वाट्सएप नंबर-9412055165
मेल आईडी-bhanubangwal@gmail.com
भानु बंगवाल, देहरादून, उत्तराखंड।